मुथूट फाइनेंस के शेयरों में लगा 10% अपर सर्किट, Q1 नतीजे शानदार, अब शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड? – muthoot finance share price hit 10 percent upper circuit post q1 results should you buy sell or hold

Muthoot Finance Shares: मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज 14 अगस्त को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% तक उछलकर अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ ही इसका भाव 2,799.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गया, जो अब इसका नया 52-वीक हाई है। मुथूट फाइनेंस के शेयरों में यह तेजी उसके उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के बाद आया। कंपनी ने जून तिमाही के दौरान सभी अहम वित्तीय मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन किया और उसकी एसेट क्वालिटी भी स्थिर रही।

नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर को लेकर पॉजिटिव राय दी है और इसमें मौजूदा स्तर से 18% तक की बढ़त का अनुमान जताया है। इस साल अब तक इस गोल्ड फाइनेंस कंपनी का शेयर 13% चढ़ चुका है, जबकि इसके मुकाबले निफ्टी 50 में सिर्फ 2% की बढ़त देखने को मिली है।

ब्रोकरेज हाउसों की राय

जेफरीज (Jefferies) ने भी इस शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 2,660 रुपये से बढ़ाकर 2,950 रुपये कर दिया है। इसका मानना है कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और लोन-टू-वैल्यू रेशियो बढ़ाने की गुंजाइश से लोन ग्रोथ में मजबूती आएगी। जेफरीज ने इसे शेयर बाजार में मौजूदा उतार-चढ़ाव के समय एक डिफेंसिव दांव माना है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY26–28 के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना 23% और ROE में सालाना 21% की दर से ग्रोथ देखने को मिलेगी।

हालांकि मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस शेयर को “Neutral” की रेटिंग दी और इसका टारगेट प्राइस 2,790 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि गोल्ड लोन के अनुकूल माहौल में कंपनी हेल्दी लोन ग्रोथ बनाए रख सकती है, लेकिन 2.4x FY27 प्राइस-टू-बुक वैल्यू पर ज्यादातर पॉजिटिव फैक्टर्स पहले से ही कीमत में शामिल हैं।

जून तिमाही के नतीजे

मुथूट फाइनेंस ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 89.6% बढ़कर 2,046 करोड़ रुपये रहा, जो कंपनी का अब तक का किसी एक तिमाही में दर्ज किया गया सबसे अधिक मुनाफा है। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 50.6% बढ़कर 3,473 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,305 करोड़ रुपये रहा था। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 11.51% से बढ़कर 12.15% हो गया।

कंपनी ने अपने कंसॉलिडेटेड लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट में भी रिकॉर्ड स्तर हासिल किया, जो सालाना आधार पर 37% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com