ICICI बैंक के ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, मिनिमम बैलेंस में 50000 रुपये रखने का आदेश वापस

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने शहरी इलाकों में बचत खातों में 50000 रुपये मिनिममबैलेंस रखने के आदेश में बदलाव किया है। अब मिनिमम बैलेंस की रकम को घटाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। बैंक के इस आदेश से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा बैंक ने अपने ग्रामीण और कस्बों में रहने वाले ग्राहकों को भी राहत दी है।

ICICI बैंक ने अपना वह फैसला वापस ले लिया है, जिसमें उसने शहरी इलाकों में बचत खातों में मिनिमम बैलेंस 50,000 रुपये कर दिया था। बैंक की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि अब बचत खाते के मिनिमम बैलेंस के नियमों में फिर से बदलाव किया गया है। ग्राहकों को राहत देते हुए मेट्रो और शहरी इलाकों में यह सीमा 50000 रुपये से घटाकर केवल 15,000 रुपये कर दी गई है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 545 और निफ्टी में 160 अंक की गिरावट

इन ग्राहकों को भी मिली राहत

बैंक ने जानकारी दी है कि कस्बों में नए ICICI के ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस सीमा 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये कर दी है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पुराने ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस 5,000 रुपये ही रहेगा। इसके बाद भी अगर ग्राहकों को कोई परेशानी होती है तो उसका भी समाधान किया जाएगा। ग्राहक नजदीकी ब्रांच या बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: भारत ने पहली बार चीन को पछाड़ा, बना अमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति के वाला देश

इन लोगों को मिली है विशेष छूट

ICICI बैंक अपने कुछ ग्राहकों मिनिमम बैलेंस मामले छूट देता है। इनमें 60 वर्ष से कम आयु के पेंशनकर्ता और 1200 चुनिंदा संस्थानों के छात्र शामिल हैं। बैंक ने बताया कि इन ग्राहकों को खाते में को न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है। यहां एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि ये नए नियम सैलरी अकाउंट, वरिष्ठ नागरिकों के खातों, बुनियादी बचत बैंक जमा खातों या विशेष आवश्यकता वाले व्यक्तियों के खातों पर लागू नहीं होंगे। इन खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की आवश्यकता पहले जैसी ही रहेगी।

ये भी पढ़ें: गौतम अडाणी ग्रुप की बड़ी पहल, यात्रियों को अब एक क्लिक पर मिलेंगी एयरपोर्ट की खास सुविधाएं

Read More at hindi.news24online.com