304 अंक मजबूत होकर बंद हुआ सेंसेक्स, ऑटो, मेटल और फार्मा में आई जबरदस्त तेजी

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. हफ्ते के दूसरे दिन आई हल्की प्रॉफिट बुकिंग के बाद आज फिर बाजार बुल की रफ्तार भरता नजर आया. सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर 80,539 पर बंद हुआ. निफ्टी 131 अंक मजबूत होकर 24,619 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 137 अंक चढ़कर 55,181 पर बंद हुआ. रुपया 15 पैसे कमजोर होकर 87.44 पर बंद हुआ. 

सुबह से ही बुलिश नजर आया बाजार

शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन दिखी मुनाफावसूली के बाद आज फिर बाजार रफ्तार भरता नजर  आया. सेंसेक्स 157 अंक चढ़कर 80,492 पर खुला. निफ्टी 99 अंक मजबूत होकर 24,586 पर खुला. बैंक निफ्टी 297 अंक उछलकर 55,557 पर खुला. रुपया 87.59 के मुकाबले 87.58/$ पर खुला. शुरुआती काबोार में सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मेटल और फार्मा में बंपर खरीदारी देखी गई है. आज के सेशन में एक बात अच्छी ये देखी जा रही है कि अभी कोई भी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार नहीं कर रहे हैं. यानी बाजार में आज बुलिश सेंटीमेंट नजर आ रहा है.  

हालांकि थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर कारोबार करते नजर आया. वहीं निफ्टी ऑटो, फार्मा और मेटल में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. 

जुलाई 2025 में देश की खुदरा महंगाई (CPI) लगातार नौवें महीने गिरी और 8 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में CPI 2.1% से घटकर सिर्फ 1.5% पर आ गई. महंगाई में इस गिरावट से RBI पर आगे रेट कट का दबाव बढ़ सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महंगाई के मोर्चे पर राहत दिखी. अमेरिका में जुलाई की रिटेल महंगाई घटकर 2.7% पर रही, जो अनुमान से कम है. इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल से तुरंत ब्याज दरें घटाने की मांग की और महंगे रेनोवेशन के मामले में कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी.

अमेरिकी बाजारों में रैली

रेट कट की उम्मीद में अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. नैस्डैक 300 अंक चढ़कर लगातार तीसरे दिन लाइफ हाई पर पहुंचा. S&P 500 ने भी नया शिखर छुआ. डाओ जोंस में करीब 500 अंकों की तेजी रही.

GIFT निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 24,625 के पास ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंक फिसला. निक्केई में 550 अंकों से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तर 66 डॉलर के पास है. सोना 3,400 डॉलर पर सुस्त और चांदी 38 डॉलर पर सपाट रही. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए गिरकर ₹1,00,100 के पास और चांदी ₹400 बढ़कर ₹1,13,700 पर बंद हुई.

FII-DII क्या कर रहे?

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹3,400 करोड़ समेत कुल ₹4,000 करोड़ की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 27वें दिन खरीदारी जारी रखी और ₹3,500 करोड़ के शेयर खरीदे. Apollo Hospitals और ONGC के नतीजे दमदार रहे. NMDC और JSPL का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. NHPC, Nykaa, PI Industries और Suzlon के नतीजे उम्मीद से कमजोर आए, जबकि Oil India और BDL का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आज F&O में Motherson, BPCL, Jubilant Food और AB Fashion समेत 9 कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.

Bluestone का IPO आज बंद हो रहा है. अब तक यह केवल 65% भरा है. प्राइस बैंड ₹492-₹517 तय है. मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने इस इश्यू में AVOID की सलाह दी है. Paytm को RBI से Payment Aggregator लाइसेंस मिल गया है. अब कंपनी नए मर्चेंट भी जोड़ पाएगी. यह कंपनी के बिजनेस के लिए बड़ी पॉजिटिव खबर मानी जा रही है.

 

Read More at www.zeebiz.com