लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने विधि मंत्रालय (Ministry of Law), भारत सरकार (Government of India) के सचिव को पत्र भेजकर गौतम अडानी (Gautam Adani) को अमेरिकी कोर्ट (US Court) द्वारा भेजे गए समान के तामील नहीं होने में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण गौतम अडानी (Gautam Adani) पर समन तामील नहीं होने की भारी चर्चा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से लगातार सक्रिय व्यक्ति, जिनके घर और कार्यालय का पता सभी को ज्ञात है। इस प्रकार समन तामील नहीं होने से इन आरोपों को काफी बल मिल रहा है।
पढ़ें :- यूपी की योगी सरकार लोकतान्त्रिक अधिकारों का कर रही है खुला उल्लंघन : अमिताभ ठाकुर
भ्रष्टाचार के कारण श्री गौतम अडानी को US कोर्ट द्वारा जारी समन की सर्विस नहीं होने के आरोप @azadadhikarsena द्वारा विधि मंत्रालय से समन के सर्विस में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच तथा समन के तत्काल सर्विस किए जाने की मांग@PMOIndia @HMOIndia @MLJ_GoI pic.twitter.com/UhSNaVeOmC
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) August 13, 2025
अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने कहा कि इस समन तामील का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की इज्जत और प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। अतः उन्होंने इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करते हुए समन को तत्काल तामील कर अमेरिकी प्राधिकारियों को सूचित किए जाने की मांग की है।
पढ़ें :- अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग को शपथपत्र पर शिकायत सौंपा, बोले-एक माह में नहीं मिला उत्तर तो वे करेंगे विधिक कार्रवाई
Read More at hindi.pardaphash.com