पाक आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की परमाणु धमकी की बलूच नेता तारा चंद ने कड़ी निंदा की है. बुधवार (13 अगस्त, 2025) को उन्होंने आसिम मुनीर को फर्जी फील्ड मार्शल और इंसानों का दुश्मन करार दिया. तारा चंद बलूच अमेरिकन कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से अपील की है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार वापस लिए जाएं, उस पर आर्थिक और राजनीतिक पाबंदियां भी लगें.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार तारा चंद ने कहा कि अमेरिकी दौरे के दौरान आसिम मुनीर ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान कभी भी भारत को सिंधु नदी को रोकने की अनुमति नहीं देगा और अपने जल अधिकारों की रक्षा करेगा. अगर भारत बांध बनाएगा तो पाकिस्तान 10 मिसाइलों से उसको नष्ट कर देगा. आसिम मुनीर ने कहा था कि हम परमाणु संपन्न देश हैं और अगर हम डूब रहे हैं तो अपने साथ आधी दुनिया को ले डूबेंगे.
तारा चंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और कहा, ‘पाकिस्तान का फर्जी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर, जिसने अमेरिका में धमकी दी कि वह भारत और दुनिया को अपने परमाणु बमों से तबाह कर देगा, उसे शर्म आनी चाहिए. वह इस्लाम के नाम पर धार्मिक कट्टरता की सनक से ग्रसित होकर भारत के साथ पूरी दुनिया को नष्ट करना चाहता है.’
तारा चंद ने इसे विश्व नेताओं के लिए एक चेतावनी बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सभी परमाणु हथियार वापस लेने चाहिए और उस पर आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि धार्मिक रूप से प्रेरित पाकिस्तान और उसकी नेतृत्व क्षमता को अपने विनाशकारी इरादों पर अमल करने से पहले ही उसके परमाणु हथियार छीन लिए जाने चाहिए, ताकि वह दुनिया को नुकसान न पहुंचा सके.
इससे पहले मई में तारा चंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित रखने के भारत के फैसले की सराहना की थी. उन्होंने नई दिल्ली से आजाद बलूचिस्तान आंदोलन को समर्थन देने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा था, ‘आपका लाल किले से भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र करना दुनियाभर के बलूचों के लिए नैतिक समर्थन का संकेत था. इससे मेरे बलोच लोगों में बड़ी उम्मीद जगी.’
तारा चंद ने पाकिस्तान की ओर से साल 1948 में बलूचिस्तान पर कब्जे के बाद से वहां के लोगों पर हो रहे दमन, अपहरण और हत्याओं की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह सब इस्लामाबाद की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई को कुचला जा रहा है.
Read More at www.abplive.com