Shani dev 9 vahan: शनि देव न्याय और कर्म के देवता हैं, जो इंसान के अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब करते हैं. अक्सर जब किसी की कुंडली में शनि की महादशा या साढ़ेसाती शुरू होती है तो लोग डरने लगते हैं, जबकि शनिदेव का मकसद किसी को दुख या पीड़ा देना नहीं बल्कि जीवन में अच्छे बदलाव लाना है.
शनि देव के बारे में कहा जाता है कि उनके एक या दो नहीं बल्कि नौ वाहन है. हर वाहन का अलग मतलब होता है. मान्यताओं के मुताबिक शनि जब किसी खास तरह के वाहन पर सवार होकर कुंडली में प्रवेश करते हैं तो वाहन के गुणों के हिसाब से व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं शनि देव के 9 वाहनों का जीवन पर क्या असर पड़ता है?
शनिदेव का मोर वाहन
शनिदेव का शुभ वाहन मोर माना जाता है. कुंडली में शनि देव जब मोर पर सवार होकर आते हैं तो जीवन में सब कुछ अच्छा होते चला जाता है. मोर को सौभाग्य, नाम और सफलता का कारक माना जाता है. मोर का रंग और चाल दोनों ही सुंदरता का प्रतीक माने जाते हैं.
शनि देव का शेर वाहन
शेर को भी शनिदेव का प्रभावशाली वाहन माना जाता है. जब शनि देव शेर पर सवार होकर आते हैं तो इंसान के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. इसके साथ ही शत्रु पर विजय हासिल होने के साथ समस्याओं का अंत होते चला जाता है.
शनि देव का शेर वाहन बहादुरी और साहस का प्रतीक माना जाता है.
शनि देव के हंस वाहन का मतलब
हंस को शुभता का प्रतीक माना जाता है. जब शनिदेव हंस पर सवार होकर आते हैं तो जीवन में धन, सम्मान और शांति की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही हर काम में किस्मत आपका साथ देती है.
घोड़े वाहन का मतलब
अगर शनिदेव घोड़े पर सवार होकर आ रहे हैं तो इसका मतलब आपको मेहनत करने की जरूरत है. हालांकि इसका फल भी अच्छा होता है. इस वाहन का अर्थ है कि व्यक्ति को मेहनत और फुर्ती दोनों में संतुलन बनाने की जरूरत है.
अगर आपने ऐसा कर लिया तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है.
सियार वाहन का मतलब
शनिदेव जब सियार पर सवार होकर आते हैं तो इसका मतलब जीवन में कई तरह की उलझने आ सकती है, लेकिन इसका परिणाम सकारात्मक भरा हो सकता है. अगर आप सोच-समझकर फैसले लें और सतर्कता बरतें तो शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही जीवन में सुधार भी आता है.
भैंस का मतलब
शनि देव जब भैंस पर सवार होकर आते हैं तो ये आपके लिए मिला-जुला परिणाम साबित हो सकता है. इस वाहन का मतलब समय आपके अनुकूल नहीं है, लेकिन धैर्य बनाकर रखेंगे तो चीजें कभी भी हाथ से बाहर नहीं जाएगी.
कौआ वाहन का अर्थ
शनिदेव का सबसे चर्चित वाहन कौआ है. जब शनि देव कौआ पर सवार होकर आते हैं तो कलह, विवाद और मानसिक अशांति बढ़ती है. ये वाहन आपको सतर्क करता है कि आप अपने कर्म पर ध्यान दें, नहीं तो परिणाम बुरे भी साबित हो सकते हैं.
गधा वाहन का अर्थ
गधा शनिदेव के अशुभ वाहनों में से एक है. जब शनि देव गधे पर सवार होकर आते हैं तो इसका मतलब जीवन में संघर्ष और चुनौतियां बढ़ सकती है. इस दौरान व्यक्ति को अच्छे कर्म और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
हाथी वाहन का मतलब
शनिदेव का हाथी वाहन भी अशुभ वाहनों में गिना जाता है. इस वाहन का मतलब व्यक्ति को जीवन में बार-बार चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मन असंतुलन रहेगा. इस दौरान सोच-समझकर फैसले लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com