अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मीटिंग होने वाली है. वे दोनों 15 अगस्त को अलास्का में मिल सकते हैं. इस मीटिंग में यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा हो सकती है. राष्ट्रपति ट्रंप चाहेंगे कि वह रूस के साथ इसको लेकर डील करें, लेकिन इससे ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रूस के साथ 1 इंच भी जमीन का सौदा नहीं होगा.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस डोनबास क्षेत्र को छोड़ने के बदले सीजफायर पर राजी होने की बात करता है तो वह इससे साफ इनकार कर देगा. जेलेंस्की ने चेतावनी भी दी है कि अगर ऐसा होता है तो भविष्य में फिर से अटैक हो सकता है.
सीजफायर के बदले क्या चाहता है रूस
दूसरी ओर ट्रंप दोनों देशों के बीच समझौते का खयाली पुलाव पका रहे हैं. उन्होंने कहा था कि शांति समझौते में कुछ क्षेत्रों की अदला बदली हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि सीजफायर के बदले पुतिन डोनबास के उन हिस्सों को छोड़ने की बाद कह सकते हैं जो यूक्रेन के कब्जे में है. इस बीच खबर है कि रूस अपनी सैन्य कार्रवाई नहीं रोक रहा है. उसने पूर्वी शहर डोब्रोपिलिया के पास अटैक किया है.
यूक्रेन नहीं छोड़ना चाहता जमीन
डोनबास यूक्रेन का हिस्सा है, जिसके अधिकतर क्षेत्र पर रूस कब्जा कर चुका है. हालांकि एक हिस्से पर अभी भी यूक्रेन का नियंत्रण है. रूस की रणनीति के हिसाब से यह काफी अहम क्षेत्र है. पुतिन इसी वजह से चाहते हैं कि यूक्रेन पूरा इलाका रूस को सौंप दे, लेकिन जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं हैं. अब ट्रंप और पुतिन के बीच मीटिंग होने वाली है, जिसमें सीजफायर को लेकर बात होगी. ट्रंप ने पहले ही यह कह दिया था कि सीजफायर के बदले जमीन का सौदा किया जा सकता है.
Read More at www.abplive.com