Tiranga Yatra Was Organized Under The Leadership Of AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ: हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) के नेतृत्व में संगम से एनेक्सी तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हुई इस यात्रा में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। यात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वातावरण पूरी तरह देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा।

इस अवसर पर मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता, बलिदानों और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर, हर प्रतिष्ठान, हर कार्यालय और हर संस्था में तिरंगा अवश्य फहराएं। यह अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति सम्मान और गौरव का प्रतीक है। इसे जन-जन तक पहुँचाना हमारा दायित्व है।

तिरंगा यात्रा से पूर्व ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) ने अपने आवास पर तिरंगा लगाया और कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों को याद करने का अवसर है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं।

इस तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ अधिकारी आशीष गोयल,पंकज कुमार, अनुज झा सहित नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी और स्थानीय जन उत्साह पूर्वक शामिल हुए।


Read More at www.newsganj.com