Gold Rate India: सोने और चांदी के भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर गोल्ड 158 रुपए मजबूत होकर 100315 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर 1106 रुपए मजबूत होकर 114843 पर कारोबार कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में भी आज उठापटक देखने को मिल रही है. सोना 3,400 डॉलर पर सुस्त और चांदी 38 डॉलर पर सपाट रही.
ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?
वैश्विक बाजारों में बिकवाली के चलते मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1,000 रुपए गिरकर 1,01,520 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,02,520 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
स्थानीय बाजारों में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,000 रुपए टूटकर 1,01,100 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रहा. इस बीच, मंगलवार को चांदी 2,000 रुपए की गिरावट के साथ 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के भाव पर थी. सोमवार को यह 1,14,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यह स्पष्ट करने के बाद कि सोने के आयात पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा, सोने की कीमतों में गिरावट आई. हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन इस घोषणा से व्यापार संबंधी चिंताएं कुछ कम हो गई हैं. इसके अलावा व्हाइट हाउस ने सोमवार को घोषणा की कि चीन पर लगाया गया भारी शुल्क अब 11 नवंबर तक निलंबित रहेगा.
Read More at www.zeebiz.com