Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकतें देखने को मिलती हैं। पड़ोसी देश समय-समय पर भारत में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है। बीते कई दिनों से पाकिस्तान भारत को लगातार धमकियां देता आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई। हालांकि, सेना के जवानों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। इसमें एक भारतीय सेना के एक जवान के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।
उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश
जम्मू-कश्मीर में इस महीने की शुरुआत से ही LoC और अखल में सेना का ऑपरेशन जारी है। LoC पर सेना को लगातार घुसपैठ की सूचना मिलती है। एक बार फिर से यहां पर कुछ लोगों ने घुसने की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। हालांकि, फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया है।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir में जारी है सेना का ‘ऑपरेशन अखल’, 3 और आतंकी ढेर
कठुआ सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश
इसके पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई है। हालांकि, सेना ने एनकाउंटर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को घायल कर दिया। इसको गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे के करीब की बताई गई। इसकी जांच की जा रही है।
पाकिस्तान लगातार करता आया है घुसपैठ
बता दें कि पाकिस्तान के रिश्ते बहुत पहले से भारत के साथ अच्छे नहीं हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ गया। इसके बाद से भारतीय सेना सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा सतर्क हो गई है। तब से अब तक पाकिस्तानी घुसपैठिए कई बार भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर चुके हैं, जिसे हर बार सेना ने नाकाम किया है।
ये भी पढ़ें: Operation Mahadev: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले में शामिल लश्कर कमांडर मूसा समेत 3 आतंकी ढेर
Read More at hindi.news24online.com