एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, 9 कुंवारे 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका

Asia Cup 2025: क्रिकेट के गलियारों से चेलकर चाय की टपरी तक इस समय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की चर्चा जोरों पर है. फैंस इस टी20 टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को चैपियंस ट्रॉफी 2025 के एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महा-मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन उससे पहले सभी निगाहें भारतीय स्क्वाड पर टिकी हैं.

9 सिंतबर से होगा Asia Cup 2025 का आगाज

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने तैयारिया पूरी तक ली है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शेड्यूल का पहले ही ऐलान कर दिया गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. जबकि 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही है. जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमों को रखा गया है. बता के भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों का 14 सितंबर को आमना-सामना होगा.

जिस खिलाड़ी पर भरोसा कर UAE ले जा रहे हैं गंभीर, वो ही बनेगा एशिया कप में भारत की हार का कारण

6 शादीशुदा प्लेयर्स पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत की और 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है. इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का है. जिन्होंने 7 जुलाई 2016 को यादव ने देविशा शेट्टी से शादी की जो उनकी कॉलेज की दोस्त रही है. इनके अलावा संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है.

वहीं हार्दिक पाड्या और जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में के स्क्वाड का हिस्सा होंगे. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पिछले साल (2024) आपसी सहमति से नताशा स्टेनकोविक से तलाक ले लिया था तो वहीं बुमराह अपनी पत्नी संजना गणोशन के साथ पारिवारिक जीवन बीता रहे हैं. बता दें कि संजना गणोशन मशहूर स्पोर्ट्स एंकर और प्रेजेंटर भी हैं.

इन 9 कुंवारे खिलाड़ियों के पास होगा बड़ा मौका

अब बात करते हैं 9 कुंवारे भारतीय प्लेयर्स की. जिन्हें एशिया कप 2025 मैन इन ब्लू के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, और अभिषेक शर्मा अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पाड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

शुभमन-यशस्वी नहीं, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों से गौतम करवाएंगे एशिया कप 2025 में ओपनिंग

Read More at hindi.cricketaddictor.com