368 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, FMCG और रियल्टी सेक्टर में दिखी जबरदस्त बिकवाली

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. कमजोर सेंटीमेंट वाले इस मार्केट में कल आई तेजी के बाद आज सेंसेक्स 368 अंक गिरकर 80,235 पर बंद हुआ. निफ्टी 97 अंक कमजोर होकर 24,487 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 467 अंक गिरकर 55,043 पर बंद हुआ. रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 87.70 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG और रियल्टी सेक्टर  में आज बिकवाली देखी गई. 

NIFTY50 GAINER

MARUTI SUZUKI  2.2%

TECH MAHINDRA   2.3%

M&M  1.5%

TATA STEEL 1.1%

NIFTY50 LOSER

BAJAJ FINANCE -2.7%

HUL -1.3%

HDFC BANK  -1.2%

NESTLE -1.2%

RESULT:

ASTRAL  -8%

PRAJ IND -7.3%

SOM -5.9%

TILAK NAGAR +4%

SIN

MEDIASSIST   6.3% (Block Deal

INDIA GLYCOLS  -5.6% (STOCK SPLIT)

THOMAS COOK +2.9%  (दावणगेरे, कर्नाटक में पहला आउटलेट खुला )

HERO MOTO +1.7% (New bike will launch on 19th Aug)

TOP LOSER

MARKSANS PHARMA -12%

BANCO PROD -9.4%

ACTION CONSTRUCTION -6.4%

CSB BANK -5.5%

TOP GAINER

SONATA SOFT 11.4%

STAR CEMENT 9.4%

ALKEM LAB 6.5%

IXIGO 6%

हफ्ते के पहले दिन आई शानदार खरीदारी के बाद आज बाजार में हल्का दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 80,508 पर खुला. निफ्टी 22 अंक कमजोर होकर 24,563 पर खुला. बैंक निफ्टी 69 अंक गिरकर 55,441 पर खुला. रुपया 87.66 के मुकाबले 87.64/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज रियल्टी सेक्टर में बिकवाली देखी गई.  

क्यों ऊपर टिक नहीं पा रहे बाजार?

– बड़ी गिरावट के बाद पहले उछाल में हमेशा आती है बिकवाली

– FIIs की बिकवाली अभी भी खत्म नहीं

– निफ्टी, बैंक निफ्टी का अभी भी बड़े लेवल को पार करना बाकी

– रिकवरी में कॉन्फिडेंस की कमी

– नतीजों से अभी भी मजबूत सपोर्ट नहीं

– सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी से भी बढ़ा उतार-चढ़ाव

– निफ्टी जब तक 24850 के ऊपर ना निकले तब तक खतरा टला नहीं

कौन-से लेवल्स हैं सबसे अहम?

– निफ्टी 24350-24550, बैंक निफ्टी 54900-55150 मजबूत सपोर्ट

– निफ्टी 24675-24800, बैंक निफ्टी 55550-55750 रुकावट की रेंज

– तेजी बनी रहे इसके लिए निफ्टी 24600, बैंक निफ्टी 55600 के ऊपर बंद होना जरूरी

– निफ्टी के लिए तेजी के अगले बड़े टार्गेट 24765-24850 रेंज में

– बैंक निफ्टी के लिए 55850-56000 अगले बड़े टार्गेट

– मिड-स्मॉलकैप शेयर ‘Wait & Watch’ में

STOCK IN ACTION

Astral Ltd:

– कमजोर नतीजों के बाद तेज गिरावट

– आज सुबह बिकवाली की दी थी राय

Tilaknagar Ind:

– नतीजों के बाद अच्छी तेजी

Paytm:

– शेयर में मजबूती का अच्छा ट्रेंड

– शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद शेयर फिर से Day high पर

VIDEO- LIC Share: तगड़े मुनाफे पर Citi और JP Morgan का भरोसा

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में आज कई अहम घटनाएं देखने को मिलीं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की. उम्मीद है कि अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है.

चीन को लेकर ट्रंप का बदला रुख

ट्रंप ने चीन पर लागू होने वाले बढ़े हुए टैरिफ की डेडलाइन 90 दिन आगे बढ़ा दी है. ये टैरिफ आज से लागू होने वाले थे, लेकिन अब इस फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को थोड़ा समय मिल गया है. वहीं, ट्रंप ने गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगाने का ऐलान किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50 डॉलर गिरकर 3400 डॉलर के पास आ गया. चांदी भी डेढ़ प्रतिशत टूटी. घरेलू बाजार में सोना 1100 रुपए गिरकर 1 लाख 400 रुपए के नीचे और चांदी 1400 रुपए फिसलकर बंद हुई. कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कायम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अमेरिकी शेयर बाजारों में भी हलचल रही. CPI आंकड़ों से पहले डाओ जोंस 200 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक इंट्राडे में लाइफ हाई बनाने के बाद 60 अंक टूटकर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 30 अंक फिसलकर 24,600 के पास आ गया, जबकि डाओ फ्यूचर्स 25 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई एक दिन की छुट्टी के बाद करीब 950 अंक चढ़ा.

VIDEO-BlueStone Jewellery IPO: कितने का निवेश, डेट्स, सब कुछ वीडियो में!

कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो Astral और Titagarh के नतीजे कमजोर रहे. आज निफ्टी में Apollo Hospitals, Hindalco और ONGC के नतीजे घोषित होंगे. F&O में Oil India, BDL, HAL और NMDC समेत 13 कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.

VIDEO-HUDCO Share में 45% उछाल की उम्मीद! ब्रोकरेज का BUY कॉल

Read More at www.zeebiz.com