AI Market Data: ट्रंप ने चीन पर लागू होने वाले बढ़े हुए टैरिफ की डेडलाइन 90 दिन आगे बढ़ा दी है. ये टैरिफ आज से लागू होने वाले थे, लेकिन अब इस फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को थोड़ा समय मिल गया है. वहीं, ट्रंप ने गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगाने का ऐलान किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50 डॉलर गिरकर 3400 डॉलर के पास आ गया. चांदी भी डेढ़ प्रतिशत टूटी. घरेलू बाजार में सोना 1100 रुपए गिरकर 1 लाख 400 रुपए के नीचे और चांदी 1400 रुपए फिसलकर बंद हुई. कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे कायम है. अब असल सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर यह भारतीय बाजार के लिए कैसा रहेगा? इसपर अनिल सिंघवी ने राय दी है.
VIDEO- LIC Share: तगड़े मुनाफे पर Citi और JP Morgan का भरोसा
आज के बड़े सवाल
1. टैरिफ से जुड़ी क्या है अच्छी खबर?
2. रिकवरी के क्या हैं टार्गेट?
3. उछाल में खरीदें या पोजीशन करें हल्की?
4. क्या कह रहे हैं FIIs-DIIs के आंकड़े?
5. पिछले 3 दिनों का low बड़ा सपोर्ट या बॉटम?
AI MARKET DATA, Anil’s Insights
Q1- मार्केट के big data क्या हैं?
– 6 दिनों से निफ्टी के lower high बनाने का ट्रेंड टूटा
– पिछले तीन दिनों में 24350 के पास बनाया बेस
– पिछले तीन दिनों से 100 EMA 24590 के पास रुका
– बैंक निफ्टी ने तीन सेशन से 100 DMA और EMA 54900-55000 पर लिया मजबूत सपोर्ट
– मिड-स्मॉलकैप ने कल भी छुआ दो महीने का निचला स्तर
– India VIX बढ़कर एक महीने के ऊपरी स्तरों पर
– RIL ने कल फिर छुआ 1361 का तीन महीनों का निचला स्तर
– HDFC Bank लगातार 5 सेशन से 1973 के बड़े सपोर्ट पर
VIDEO-BlueStone Jewellery IPO: कितने का निवेश, डेट्स, सब कुछ वीडियो में!
Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?
– DIIs की 19 मार्च के बाद पहली बार लगातार 26 दिन खरीदारी
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 8.45%
– 22 मार्च 2023 के 7.75% के बाद सबसे निचले स्तर पर
– 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 8 दिन इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन में 10% से नीचे
Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?
– नैस्डैक ने लगातार तीसरे दिन 21549 का बनाया इंट्राडे में नया लाइफ हाई
– अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार चौथे दिन बढ़त, 4.3% पर
– चांदी एक हफ्ते के निचले स्तर पर
VIDEO-HUDCO Share में 45% उछाल की उम्मीद! ब्रोकरेज का BUY कॉल
– सोना 1,02250 के लाइफ हाई से `1860 गिरा
– कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तरों पर, $66 के पास
– ICE कॉफी फ्यूचर्स 7 हफ्ते की ऊंचाई पर
टैरिफ से जुड़ी क्या है अच्छी खबर?
– चीन पर टैरिफ की डेडलाइन 90 दिन बढ़ाई
– टैरिफ पर सबसे बड़े दुश्मन चीन पर नरम पड़े ट्रंप
– मतलब साफ है भारत से झगड़ा टैरिफ का कम, Ego का ज्यादा
– रूस-यूक्रेन में युद्ध रुका तो टैरिफ में मिलेगी राहत
रिकवरी के क्या हैं टार्गेट?
– रिकवरी में 24675-24850 की रेंज पहला टार्गेट
– बैंक निफ्टी रिकवरी में 55750-55950 तक जा सकता है
– बड़ा टार्गेट निफ्टी 25000, बैंक निफ्टी 56500 के पास
– रिकवरी में फंसी हुई पोजीशन करें हल्की
पिछले 3 दिनों का low बड़ा सपोर्ट या बॉटम?
– निफ्टी 24850, बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर बंद होने पर ही बनेगा बॉटम कन्फर्मेशन
– तब तक निफ्टी 24350, बैंक निफ्टी 54900 मजबूत सपोर्ट
Read More at www.zeebiz.com