चारु के बाद इस शख्स संग अभीर करेगा शादी की प्लानिंग, गीतांजलि को माउंट आबू भेजेगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि मायरा को गीतांजलि के साथ एक क्लासिकल डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना है. यह बात सुनकर अभीरा दुखी हो जाती है. हालांकि, अरमान, मायरा से अभीरा को एक मौका देने के लिए कहता है. इसके बाद मायरा, अभीरा और गीतांजलि के बीच एक डांस कॉम्पिटिशन कराने का फैसला करती है. जीतने वाला मायरा का डांस पार्टनर बनेगा. अभीरा ऑनलाइन डांस सीखती है और अरमान उसकी मदद करता है. वह उसे मायरा के पसंदीदा डांस स्टेप के बारे में भी बताता है. वे साथ में प्रैक्टिस करते हैं और इससे वे करीब आते हैं.

कियारा से शादी करने की प्लानिंग करेगा अभीर

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शक एक और बड़ा ट्विस्ट देखेंगे, जिसमें अभीर और कियारा की दोस्ती बढ़ती जा रही है. अभीर कियारा से माफी मांगने के लिए उसकी हर बात मानने को तैयार है. खबर है कि अभीर कियारा का दिल जीतने और उससे शादी करने की कोशिश करेगा. अब वह उसे अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहेगा.

अभीरा को सीक्रेट फोन का चलेगा पता

सीरियल के आने वाले एपिसोड में दर्शक यह भी देखेंगे कि अभीरा को मायरा के सीक्रेट मोबाइल के बारे में पता चल जाएगा. वह गीतांजलि की ओर से भेजे गए सभी वॉइस नोट्स सुन लेगी और उसे एहसास होगा कि वह मायरा को कैसे बरगलाने की कोशिश कर रही है. वह पोद्दार हाउस में घुसकर गीतांजलि से पूछेगी. अरमान भी चौंक जाएगा और गीतांजलि से पूछेगा कि वह अभीरा के साथ ऐसा क्यों कर रही है.

मायरा से दूर करने के लिए इस शख्स की मदद लेगा अरमान

बाद में डांस प्रतियोगिता के दौरान मायरा, अभीरा को विनर बनाएगी. यह देखकर गीतांजलि माउंट आबू जाने का फैसला करेगी, लेकिन मायरा उसे रोक लेगी और माफी मांगेगी. हालांकि, गीतांजलि मायरा को इमोशनली ब्लैकमेल करना शुरू कर देगी और कहेगी कि अभीरा अब उससे सब कुछ छीन लेगी. इधर अरमान गीतांजलि को मायरा से दूर रखने का फैसला करेगा. वह दादू से गीतांजलि को माउंट आबू ले जाने के लिए कहेगा.

यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…

Read More at www.prabhatkhabar.com