Video: स्कूल बस का तांडव, महिला को टक्कर मार कई मीटर तक घसीटा, खौफनाक हादसे की वीडियो वायरल

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कोतवाली गलशहीद क्षेत्र के प्रिंस रोड पर 11 अगस्त को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर स्कूटी सवार एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा गया. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने इस भयावह घटना को और स्पष्ट कर दिया.

लोगों ने महिला की दौड़कर मदद की

बता दें कि एक निजी स्कूल की बस, जो तेज रफ्तार में थी. उसने पहले एक कार को टक्कर मारी. इसके बाद बस ने सड़क किनारे स्कूटी पर सवार एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला स्कूटी समेत काफी दूर तक घसीटी गई. सीसीटीवी में साफ देखा गया कि महिला स्कूटी छिटककर सड़क पर गिर गई, लेकिन बस ड्राइवर ने बस को नहीं रोका.  हादसे को देखने के बाद सड़क पर मौजूद लोगों ने दौड़कर महिला की मदद करने गए और कुछ लोगों ने बस का पीछा किया.


महिला बस के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बची

बताया गया है कि बस ड्राइवर नशे में था और हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहा था. स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया और ड्राइवर को पकड़कर उसकी खूब पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर घायल महिला को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गनीमत रही कि महिला बस के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गई.

Read More at www.abplive.com