‘वो सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं…’, भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देकर चौतरफा घिरे असीम मुनीर

Michael Rubin on Asim Munir: ऑपरेशन सिंदूर में मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसका असर पाकिस्तान के नेताओं के ताजा बयानों में देखा जा सकता है। दो दिन पहले असीम मुनीर ने अपने प्रमोशन मिलने को जीत से जोड़ा। इस दौरान मुनीर ने न्यूक्लियर हमले की भी धमकी दी। इस धमकी के बाद वह हर तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। फील्ड मार्शल की धमकी के बाद पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन का बयान सामने आया। उन्होंने मुनीर की जबान को ओसामा बिन लादेन की जबान बताते हुए कहा कि ‘वह सूट पहनने वाले ओसामा बिन लादेन हैं।’

डोनाल्ड ट्रंप को बताया खरीद-फरोख्त का आदी

पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने ट्रंप और आसिम मुनीर को लेकर बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने मुनीर को सूट पहने ओसामा बिन लादेन बताया। रुबिन ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान आधी दुनिया को परमाणु हथियारों की धमकी दे रहा है। अब वक्त आ गया है कि अमेरिका दूसरी नीतियों पर भी विचार करे। उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुनीर अमेरिका से दुनिया को इस तरह की धमकियां दे रहे थे। उनको तभी देश से बाहर निकाल देना चाहिए था।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने 90 दिनों के लिए क्यों बढ़ाई चीन पर टैरिफ की सीमा? डेडलाइन बढ़ाना मजबूरी या जरूरी?

मुनीर का कैंसिल हो वीजा

माइकल रुबिन ने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ है। वहीं, असीम मुनीर ओसामा बिन लादेन की तरह ही हैं। उन्होंने मुनीर की भाषा को अराजकता फैलाने वाला बताया। जब वो इस तरह ही भाषा बोल रहे थे, तभी उनको अमेरिका से बाहर निकाल देना चाहिए था। साथ ही उनका अमेरिकी वीजा भी कैंसिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा, ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक डेविड वेंस ने भी असीम मुनीर के बयानों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आदत है कि वह परमाणु हथियारों की धमकी देता रहता है।

ये भी पढ़ें: ‘डरे नहीं… ट्रंप के टैरिफ पर डटा रहे भारत’, पुतिन से मुलाकात का अमेरिका से रिश्तों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

Read More at hindi.news24online.com