Sholay @ 50: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और अमजद खान स्टारर फिल्म शोले साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रमेश सिप्पी की ओर से निर्देशित यह फिल्म इस वीक अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने वाला है. फिल्म से जुड़े किस्से और कहानियां सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मूवी में ठाकुर बलदेव सिंह के किरदार में संजीव कुमार दिखे थे. इस भूमिका में उन्होंने जान फूंक दी थी. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि ये रोल पहले दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.
शोले में ठाकुर बलदेव सिंह का रोल पहले किसे ऑफर किया गया था?
कल्ट क्लासिक फिल्म शोले में ठाकुर बलदेव सिंह के रोल के लिए मेकर्स ने पहले दिलीप कुमार को अप्रोच किया था. उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह इस किरदार से मेल नहीं खाते. हालांकि बाद में एक्टर को ये किरदार ठुकराने का पछतावा भी हुआ था. उसके बाद ये किरदार संजीव कुमार के पास चला गया औ उन्होंने इस रोल में अपनी अलग छाप छोड़ दी. वहीं, जब संजीव कुमार को ठाकुर का रोल करने के लिए अप्रोच किया गया था, तब वह गब्बर सिंह का रोल निभाना चाहते थे. तब मेकर्स को लगा कि उनकी सौम्य ऑन स्क्रीन प्रेंजेस की वजह से ठाकुर का रोल ही उनके लिए ठीक रहेगा.
धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन के लिए की थी सिफारिश
धर्मेंद्र ने मेकर्स को जय के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. धर्मेंद्र ने ही रमेश सिप्पी से उनके लिए बात की. हालांकि बिग बी से पहले ये किरदार शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर हुई थी. वहीं, गब्बर के रोल के लिए अमजद खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. डैनी डेन्जोंगपा मेकर्स की पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था. जिसके बाद सलीम-जावेद ने इस रोल के लिए अमजद का नाम मेकर्स को बताया.
यह भी पढ़ें- War 2 में जूनियर एनटीआर संग काम करने पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी 25 साल की जर्नी…
Read More at www.prabhatkhabar.com