क्या हर शो के लिए 2 करोड़ की फीस जार्च करती हैं सपना चौधरी? खुद खोला राज

हरियाणा की डांसिंग क्वीन और एक्ट्रेस सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हर दिन वो अपने डांस और किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब बहुत जल्द उनकी संघर्ष भरी लाइफ पर एक फिल्म भी बनने जा रही हैं. जिसका नाम ‘मैडम सपना’ है. वहीं फिल्म रिलीज से पहले सपना ने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के कई राज खोले और अपनी शो की फीस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया.

सपना चौधरी ने खोला अपनी फीस का राज

दरअसल सपना चौधरी इन दिनों मुंबई में हैं और हाल ही में वो फरीदून के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां एक्ट्रेस ने सुसाइड करने से लेकर अपने स्टेज शोज के बारे में बेबाकी से बात की. वहीं जब इंटरव्यू में सपना से ये पूछा गया कि क्यो वो अपने हर शो की फीस 50 लाख से 2 करोड़ लेती हैं. तो एक्ट्रेस भी ये सुनकर चौंक गई और आगे उन्होंने अपनी फीस पर बड़ा खुलासा किया.


एक शो के लिए 2 करोड़ लेती हैं सपना?

सपना ने कहा कि, ‘अरे ये आपसे किसने कह दिया. अगर ऐसा सुनने में आ रहा है तो बहुत बढ़िया. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर में एक शो के 2 करोड़ लूंगी, तो फिर एक दो शो करके ही घर बैठ जाऊंगी. बाकी काम क्यों करूंगी. तो ये खबर गलत है. क्योंकि मैं अब अपने काम में काफी चूजी हो गई हूं. पहले मैं सबके शोज के लिए हां बोल देती थी. लेकिन अब मैं सोच-समझकर हर काम करती हूं.’

सपना चौधरी ने क्यों किया था सुसाइड?

इसी दौरान सपना ने अपने सुसाइड अटेंप पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, ‘ एक रागनी की वजह से मुझे बहुत ज्यादा हेट मिला था. लोग मेरे कैरेक्टर पर बात करने लगे थे. मैंने उनके बुरे कमेंट झेल नहीं पा रही थी. इसलिए मैंने सुसाइड करने की कोशिश की. लेकिन ये भी सच है कि मुझे जितनी हेट मिलती है. उससे कई ज्यादा प्यार भी मिलता है. एक लड़का मेरे ठीक होने तक हॉस्पिटल के बाहर ही खड़ा रहा था. उसे देखकर मुझे जीने की प्रेरणा मिली थी..’


बॉलीवुड में काम करने पर क्या बोलीं सपना?

वहीं बॉलीवुड में काम करने पर सपना चौधरी ने कहा कि, ‘मैं डेढ़ साल से ब्रेकअप पर थी. लेकिन अब अगर मुझे मौका मिलता है. तो मैं जरूर यहां पर काम करूंगी. फिल्म पर बात करते हुए सपना ने कहा कि, इसमें मेरे पूरे स्ट्रगल को बताया गया है.’

ये भी पढ़ें – 

भांजी आयत को पैप्स से घिरा देख भड़क गए सलमान खान, सरेआम दे डाली ये चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल

 

 

 

Read More at www.abplive.com