गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी ग्रुप की डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने एविएशन MRO सेक्टर में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और इंडैमर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (ITPL) में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए प्राइम एयरो के साथ डील की है। यह इन्वेस्टमेंट होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के जरिए किया गया है, जो अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और प्रजय पटेल के नेतृत्व वाली कंपनी प्राइम एयरो सर्विसेज LLP के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एक इंडस्ट्री है।
‘इतिहास वो रचते हैं, जो अपना रास्ता खुद तलाशते हैं’, गौतम अडाणी का IIM स्टूडेंट्स को गुरुमंत्र
नागपुर में फैली हैं कंपनी की ग्रीनफील्ड सर्विस
इंटरनेशनल एविएशन स्टैंडर्ड के अनुसार ITPL की ग्रीनफील्ड सर्विस नागपुर में विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में 120000 वर्ग मीटर में फैली हुई है। इसके 10 हैंगरों में 15 विमान बे रखने की क्षमता है। कंपनी इंडियन और इंटरनेशनल कस्टमर्स को लीज रिटर्न चेक, हेवी सी-चेक, स्ट्रक्चरल रिपेयर और एयरक्राफ्ट पेंटिंग समेत कई MRO सर्विस उपलब्ध कराती है।
अडाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अडानी ने कहा। इंडियन एविएशन इंडस्ट्री पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के मामले में तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री बन गई है। आने वाले कुछ सालों में इंडियन एविएशन सेक्टर में 1500 से अधिक विमानों को शामिल करने के लिए अडाणी ग्रुप तैयार है। अडाणी ग्रुप का मकसद एक सिंगल पॉइंट वाली एविएशन सर्विस के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। जैसा कि अडाणी ग्रुप पहले ही कह चुका है कि कंपनी भारतीय आसमान के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी भूमिका निभाता रहेगा।
Adani Group: वियतनाम में अडाणी ग्रुप करेगा 10 अरब डॉलर का निवेश! नई रिपोर्ट आई सामने
डील पर क्या बोले कंपनियों के अधिकारी?
अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO आशीष राजवंशी ने कहा कि हाल ही में की गई डील कमर्शियल और डिफेंस एविएशन सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के विजन को दिशा देने में एक और मील का पत्थर साबित होगा।
इंडामर टेक्निक्स के डायरेक्टर प्रजय पटेल कहते हैं कि हम इंडामर टेक्निक्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह सहयोग मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जरूरी है।
Read More at hindi.news24online.com