BCCI ने सूर्या जैसे टैलेंट को किया बर्बाद, तो खिलाड़ी ने देश छोड़कर अमेरिका से कर लिया डेब्यू

America: भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के कारण कई खिलाड़ियों ने विदेशों का रुख किया है और अब यह काफी आम बात हो चुकी है। टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने वाले उन्मुक्त चंद को भी भारत मे मौके नहीं मिलने के बाद संयुक्त राज्य अमेरीका का रूख करना पड़ा, लेकिन वह अभी तक नेशनल टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

दूसरी ओर, मुंबई के लिए खेल चुके हरमीत सिंह, समित पटेल, मोनांक पटेल न सिर्फ अमेरिका (America) के लिए खेल रहे हैं, बल्कि अमेरिका की क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों पर भी लेकर जा रहे हैं। अब इस सूची में एक और भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल हो चुका है, जिसने टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद अमेरिका (America) की टीम का दामन थाम लिया है।

America की टीम में शामिल हुआ खिलाड़ी

अमेरिका के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अधिकांश नाम भारतीय प्लेयर्स के शामिल हैं, जब कि इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी भी एक भारतीय मूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल ही संभाल रहे हैं। अब इस टीम में एक और खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है, जिनका नाम मिलिंद कुमार है।

मिलिंद भारतीय घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला, जिसके बाद खिलाड़ी ने आखिरकार तंग आकर अमेरिका (America) की क्रिकेट टीम से खेलने का फैसला किया है। मिलिंद अब अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और इनका प्रदर्शन अभी तक काफी धमाकेदार रहा है।

2018/19 में मचाया था बल्ले से तूफान

मिलिंद कुमार साल 2020 तक भारत में घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और अपने दमदार प्रदर्शन से लगातार वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का दरवाजा खटखटा रहे थे, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ और सिर्फ नजरअंदाज ही किया गया।

मिलिंद ने अपने रणजी करियर की शुरुआत दिल्ली से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। मिलिंद के लिए 2018/19 का सीजन काफी शानदार रहा था, जहां उन्होंने सिर्फ 8 मैचों में 6 शतक और चार अर्धशतक की मदद से 1331 रन ठोक दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।

मिलिंद आईपीएल में दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दल का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह आखिरी बार साल 2020 में आरसीबी के साथ थे, लेकिन बिना खिलाए ही उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया और यह वहीं साल तक जब मिलिंद ने भारत छोड़ अमेरिका (America) की फ्लाइट पकड़ ली थी। मिलिंद ने आखिरा बार साल 2019/20 के रणजी सत्र में 9 मैच की 15 पारियों में 449 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।

शानदार रहे हैं मिलिंद के आंकड़े

मिलिंद कुमार के आंकड़े काफी धमाकेदार रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने साल 2024 में अमेरिका (America) के लिए वनडे और टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद ही वह लगातार अपमी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

मिलिंद ने 18 वनडे मैचों की 17 पारियों में 52.46 की औसत के साथ 682 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, 21 टी20 इंटरनेशनल में वह 322 रन ठोक चुके हैं। इसके अलावा इस धाकड़ बल्लेबाज ने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.68 की औसत से 2988 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल थे।

जबकि 83 लिस्ट ए मैचों में वह 45 की औसत से 2705 रन ठोक चुके हैं। मिलिंद के इंटरनेशनल आंकड़े काफी धमाकेदार हैं, लेकिन यह प्रदर्शन उनका अमेरिका (America) के लिए खेलते हुए आया है।

मिलिंद कुमार का क्रिकेट करियर

प्रारूप मैच पारियां नाबाद रन उच्चतम स्कोर औसत गेंदें खेली स्ट्राइक रेट 100s 50s
वनडे 18 17 4 682 155* 52.46 672 101.48 2 4
टी20I 21 17 7 322 56* 32.2 305 105.57 0 1
प्रथम श्रेणी 46 75 11 2988 261 46.68 4878 61.25 9 15
लिस्ट ए 83 78 18 2705 155* 45.08 3190 84.79 3 22
टी20 90 79 22 1616 64* 28.35 1449 111.52 0 7

बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2027 के लिए नए भारतीय कप्तान का नाम आया सामने, सिर्फ एक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया ‘लीडर’

Read More at hindi.cricketaddictor.com