भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, बोलीं- उनकी टीम आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Indian captain Harmanpreet Kaur) ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम मिथक तोड़कर अगले महीने शुरू हो रहे महिला वनडे विश्व कप (Women’s ODI World Cup) में आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का सूखा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team)अभी तक कोई विश्व खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि कुछ अवसरों पर वह इसके करीब पहुंची थी। इसमें 2017 में इंग्लैंड में खेला गया वनडे विश्व कप (ODI World Cup)भी शामिल है, जिसमें भारत उपविजेता रहा था।

पढ़ें :- इंग्लैंड में भारतीय कप्तान की तबीयत अचानक हुई खराब! उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

रमनप्रीत ने वनडे विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कहा,कि हम उस मिथक को तोड़ना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप हमेशा खास होता है। मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं तो मुझे काफी प्रेरणा मिलती है।’ इस अवसर पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और हरमनप्रीत की टीम के साथी भी उपस्थित थे।

भारतीय टीम (Indian Team) का हाल में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उसने इंग्लैंड दौरे में टी20 और वनडे सीरीज जीती थी। वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले 14 सितंबर से खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज खेलेगी और हरमनप्रीत ने कहा कि इससे उनकी टीम को खुद को परखने का मौका मिलेगा।

हरमनप्रीत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और हमें इससे अपनी स्थिति का पता चलता है। यह सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे) हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं।’ हरमनप्रीत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रन की जोरदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस पारी की यादें अब भी उनके जेहन में ताजा हैं।

उन्होंने कहा,कि वह पारी मेरे और महिला क्रिकेट (Women’s Cricket) के लिए वाकई बहुत खास थी। उस पारी के बाद मेरे लिए बहुत कुछ बदल गया। हम भले ही फाइनल में हार गए थे लेकिन जब हम वापस लौटे तो बहुत सारे लोग हमारा इंतज़ार कर रहे थे और हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे। मैं उसे याद करके आज भी रोमांचित हो जाती हूं।

पढ़ें :- त्रिकोणीय सीरीज में भारत कल पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका से खेलेगा, युवा खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार

Read More at hindi.pardaphash.com