
जैकलीन की फिल्म जर्नी 2009 में फिल्म अलादीन से शुरू हुई. उनके ग्लैमर, डांसिंग, और पर्सनालिटी की वजह से फिल्म के न चलने के बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली.

2011 में आई मर्डर 2 एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जिनमें उनके को स्टार इमरान हाश्मी रहे. इस मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. इसमें जैकलीन का अलग अवतार देखने को मिला और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मैसिव कलेक्शन भी किया.

2012 की कॉमेडी मूवी हाउसफुल 2 में एक स्टार स्टडड कास्ट के साथ जैकलीन नजर आईं. अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, ज़रीन, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े जैसे बड़े स्टार्स इस मूवी में थे. इस मूवी के बाद से ही जैकलीन की मेनस्ट्रीम बॉलीवुड जर्नी शुरू हो गई.

जैकलीन 2014 मे आई किक में सुपरस्टार सलमान के अपोज़िट नजर आईं. ये फिल्म जैकलीन की वन ऑफ द बिगेस्ट हिट्स है, जिससे उन्हें अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी मिली.

जैकलीन 2015 की ब्रदर्स में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोज़िट नजर आईं. उनके मैच्योर और इमोशनल परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया.

2019 की फिल्म ड्राइव जो कि एक एक्शन मूवी थी उसमें जैकलीन के अपोजिट दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए.

2020 की आयी मिसेज सीरियल किलर में मनोज बाजपेयी के अपोजिट जैकलीन नजर आईं. हालांकि, इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर काफी क्रिटिसिज्म सहनी पड़ी.
Published at : 11 Aug 2025 04:28 PM (IST)
Tags :
Jacqueline Fernandez Murder-2
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com