Happy Kajari Teej 2025 Wishes: कजरी तीज सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. इस दिन महिलाएं पति की दीर्धायु, परिवार की खुशहाली और सफलता के लिए व्रत रखकर शंकर, पार्वती और नीमड़ी माता की पूजा करती है. कजरी तीज का व्रत भादों माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है,
इस साल कजरी तीज 12 अगस्त 2025 को है. ये व्रत कुंवारी लड़किया भी अच्छे पति को पाने की कामना से रखती है. इस पर्व पर सुहागन और कन्याओं को कजरी तीज की शुभकामनाएं भेज कर दिन की शुरुआत करें. यहां देखें कजरी तीज के मैसेज.
मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,
इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,
कजरी तीज की हार्दिक शुभकामनाए
कजरी तीज का पावन त्योहार है,
सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है
रहें सदा सुहागन आप
माता पार्वती से यही हमारी गुहार है
आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी,
मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी,
कजरी तीज लाए जीवन में सुख और समृद्धि,
दिन रात हो आपके परिवार की तरक्की।
कजरी तीज की हार्दिक बधाई
बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ।
हो लंबी उम्र पति की
और हर जन्म मिले
एक दूसरे का साथ।
कजरी तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार,
सुख, समृद्धि और सफलता लाए
प्यार भरा सातुड़ी तीज का त्योहार
कजरी तीज की शुभकामनाएं
आया रे आया कजरी तीज का त्योहार
मिलकर गाएं गीतों की मल्हार
सबको मिले खुशियां और धन अपार
फैलता रहे बस प्यार ही प्यार.
कजरी तीज के पावन पर्व पर
आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों
आपकी जोड़ी सदा बनी रहे
हर संकट का नाश हो
कजरी तीज की हार्दिक बधाई
Janmashtami 2025: शनि-राहु कर रहे हैं परेशान, तो जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, मिटेंगे कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com