सुस्त ओपनिंग के बाद बाजार ने लगाई दौड़, 746 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, PSU बैंक और रियल्टी में आई तेजी

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 पर बंद हुआ. निफ्टी 221 अंक मजबूत होकर 24,585 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 505 अंक चढ़कर 55,510 पर बंद हुआ. रुपया 87.66/$ पर बंद हुआ. सेक्टोरल इडेक्स की बात करें तो आज सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में देखी गई. इसमें एक फीसदी से अधिक का उछाल आया. जोमैटो भी 2 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. 

NIFTY50 GAINER

ADANI ENT  5%

TATA MOTORS +3.1%

ETERNAL    2.1%

APOLLO HOSP  2.6%

NIFTY50 LOSER

HERO MOTOCORP  -0.7%

TECH MAHINDRA

BEL

SINS

PG ELECTROPLAST -15%

HOME FIRST FINANCE +5.9%

SHILPA MEDICARE +5%

BRIGADE HOTEL +3%

RESULT

DOMS  8.1%

TVS SUPPLY CHAIN +6.7%

GARWARE HI TECH FILMS -9.6%

VOLTAS -4.5%

TOP GAINER

HBL ENGGINEERING 13.4%

WEBSOL ENERGY 10%

TRANSFORMERS & RECTIFIERS 7.6%

PAYTM 5.6%

TOP LOSER

TECHNOCRAFT -8.4%

ENTERO HEALTHCARE -7.9%

INDIGO PAINTS -6.2%

AMBER ENT -6.1%

शेयर बाजार में सुबह ही दिखी थी तेजी

शेयर बाजार में सुबह जब बाजार खुला तब सुस्ती देखने को मिली. सेंसेक्स 28 अंक चढ़कर 79,885 पर खुला. निफ्टी 8 अंक मजबूत होकर 24,371 पर खुला. बैंक निफ्टी 5 अंक गिरकर 54,999 पर खुला. रुपया 87.48 के मुकाबले 87.53/$ पर खुला. तब सबसे ज्यादा गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर के शेयरों में देखी गई. इसका निफ्टी इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा टूटकर करोबार करता नजर आया. हालांकि निफ्टी ऑटो, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक  तेजी के साथ कारोबार करते दिखे.  

आज के ट्रेडिंग सेशन में अच्छी बात ये देखने को मिल रही है कि मार्केट 1 बजे के करीब दिन के हाई पर ट्रेड करता नजर आया. सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी पर कारोबार करता नजर आया. इसमें पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर के शेयरों की मुख्य भूमिका दिख रही है. 

रिकवरी की क्या है बड़ी वजह?

– पिछले 6 हफ्तों से निफ्टी लगातार निगेटिव

– बैंक निफ्टी भी दो हफ्तों से कमजोर

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 8% के पास, 12 मार्च 2023 के बाद के निचले स्तर पर

– 2012 के बाद पहली बार 7 दिनों से FIIs इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 10% के नीचे

रिकवरी कितनी टिकाऊ?

– निफ्टी के लिए 24300-24375 मजबूत सपोर्ट

– नई कमजोरी 24300 के टूटने पर ही होगी, जिसकी संभावना कम

– रिकवरी में निफ्टी के लिए 24550-24675 अगला टार्गेट

– बैंक निफ्टी के लिए 54900-55000 मजबूत सपोर्ट

– रिकवरी में 55425-55625 बैंक निफ्टी का अगला टार्गेट

– नई कमजोरी 54900 के नीचे ही होगी, जिसकी संभावना कम

– निफ्टी के अहम लेवल के ऊपर बंद होने पर ही बढ़ेगी मिड-स्मॉलकैप में तेजी

उछाल में खरीदारी करें या बिकवाली?

– पहले उछाल में आमतौर पर आती है प्रॉफिटबुकिंग

– जब तक निफ्टी 24600 बैंक निफ्टी 55650 के ऊपर बंद ना हो तब तक खतरा टला नहीं

– उछाल में फंसी हुई पोजीशन से निकलना बेहतर

STOCK IN ACTION

Paytm:

– न्यू ऐज डिजिटल प्लैटफॉर्म कंपनियों में अच्छी तेजी

Mazagon Dock:

– डिफेंस शेयरों में फिर से लौटी खरीदारी

Amber Ent:

– AC बिजनेस में धीमेपन के डर से शेयर टूटा

VIDEO-BlueStone Jewellery IPO: कितने का निवेश, डेट्स, सब कुछ वीडियो में!

अमेरिका और रूस के बीच कूटनीतिक हलचल के बीच भारत भी सक्रिय दिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के साथ पुतिन को भारत आने का न्योता भी दिया. 15 अगस्त को अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की दुनिया देख रही है क्योंकि यह बैठक यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में संकेत दे सकती है.

VIDEO-HUDCO Share में 45% उछाल की उम्मीद! ब्रोकरेज का BUY कॉल

टेक सेक्टर में दिखी मजबूती

वैश्विक बाजारों में टेक सेक्टर की मजबूती ने अमेरिकी सूचकांकों को ऊंचाई पर पहुंचाया. नैस्डैक ने रिकॉर्ड स्तर बनाकर क्लोज किया और डाओ जोंस भी लगभग 200 अंकों की तेज़ी के साथ बंद हुआ. डाओ फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की उछाल देखी जा रही है. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई आज बंद रहा. घरेलू वीकली संकेतों में GIFT निफ्टी 24,450 के पास सपाट कारोबार करती दिखी.

कमोडिटी बाजार में मिश्रित रुख रहा. घरेलू सोना रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि अंतरराष्ट्रीय सोना लगभग 50 डॉलर गिरकर 3,450 डॉलर के नीचे आ गया. चांदी की लगातार सात दिन की तेजी में ब्रेक आया और कच्चा तेल दो महीने के निचले स्तर के पास 66 डॉलर के आसपास रहा.

VIDEO-25% Extra टैरिफ लागू, क्या है PM मोदी का प्लान?

सरकार के इस फैसला का भी दिखेगा असर

घरेलू राजनीतिक और आर्थिक फैसलों ने भी बाजार पर असर डाला. केंद्र सरकार ने OMCs के घाटे की भरपाई के लिए लगभग रूपए 30,000 करोड़ मंजूर किए. कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगाई, जिससे पेट्रोल एवं डीजल पर नरमी के संकेत मिल सकते हैं. कम्पनी नतीजों की मोहर से कारोबार में पहलू बदले. जून तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे मिले-जुले रहे. मनप्पुरम और सीमेंस का प्रदर्शन भी मिश्रित रहा, जबकि वोल्टास के नतीजे अपेक्षाकृत कमजोर रहे. इन तिमाहियों से संबंधित आगे की मार्गदर्शिका और लागत प्रबंधन पर बाजार की पैनी नजर रहेगी. बैंकिंग क्षेत्र में ICICI बैंक ने शहरी इलाकों में खुलने वाले नए बचत खातों के लिए न्यूनतम बैलेंस बढ़ाकर रूपए 50,000 कर दिया. यह कदम ग्राहकों की व्यवहारिक आदतों और बैंकिंग डिपॉजिट पर असर डाल सकता है.

VIDEO-Highway Infra और Knowledge Realty Trust IPO का Allotment Update

तिमाही नतीजे क्या बता रहे?

कैपिटल मार्केट गतिविधियों में आज कई दिलचस्प घटनाएँ हो रही हैं. होम फर्स्ट फाइनेंस में रूपए 1,251 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है, जिसमें वारबर्ग पिनकस रूपए 1,143 के फ्लोर प्राइस पर अपनी लगभग 10% हिस्सेदारी बेच सकती है. ब्लूस्टोन ज्वेलरी का IPO आज खुल रहा है, प्राइस बैंड रूपए 492 से 517 रखा गया है. वहीं JSW सीमेंट का IPO सुस्त रिस्पॉन्स के साथ 56% सब्सक्राइब हुआ है, प्राइस बैंड रूपए 139-147 था. ऑल टाइम प्लास्टिक्स का IPO पूरी तरह भर चुका है, प्राइस बैंड रूपए 260-275 था.

Read More at www.zeebiz.com