Banks Minimum Balance : मिनिमम बैलेंस तय करने की बैंकों को आजादी, इसमें RBI का कोई रोल नहीं – RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा – banks have freedom to decide minimum balance rbi has no role in this rbi governor sanjay malhotra

Banks Minimum Balance : मिनिमम बैलेंस मामले में RBI ने अपनी भूमिका साफ कर दी है। CNBC-आवाज़ के सवाल पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ कहा है कि मिनिमम बैलेंस तय करने की बैंकों को आजादी है इसमें RBI का कोई रोल नहीं है। सीएनबीसी-आवाज संवाददाता केतन जोशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मिनिमम बैलेंस तय करने का फैसला बैंक खुद ही करते हैं। गुजरात में फाइनेंशियल इंक्लूजन से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान RBI गवर्नर ये भी कहा कि मिनिमम बैलेंस तय करने में रेगुलेटर कोई भूमिका नहीं होती है। हर बैंक मिनिमम एवरेज बैलेंस खुद तय करता है। मिनिमम बैलेंस पर निर्णय बैंकों का ही होगा। RBI ने फैसला लेने का अधिकार बैंकों पर छोड़ा है। मिनिमम बैलेंस तय करने का फैसला बैंक ही करेंगे। हर बैंक में मिनिमम बैलेंस का नियम अलग-अलग है।

ICICI बैंक का जोर का झटका

बता दें कि ICICI बैंक का बड़ा फैसला सामने आया है। बैंक ने मिनिमन एवरेज बैंलेंस की सीमा 5 गुना तक बढ़ाई, है। अब शहरी इलाकों में 10000 के बजाए कम से कम 50000 रुपये मिनिमन एवरेज बैंलेंस रखना होगा। वहीं, सेमीअर्बन एरिया में ये रकम 25000 रुपए होगी। यह फैसला 1 अगस्त से खुले अकाउंट्स पर लागू होगा। पहले से खुले एकाउंट्स पर फिलहाल नए नियम लागू नहीं होंगे। मिनिमन बैलेंस की शर्त नहीं मानी तो ग्राहकों पर 6 फीसदी जुर्माना या 500 रुपए पेनाल्टी जो भी कम हो लागू होगा। बैंक ने पैसा निकालने पर भी चार्ज बढ़ा दिया है। अब 3 फ्री कैश ट्रांजैक्शन के बाद प्रति लेनदेन 150 रुपए चार्ज लगेगा। ATM में नॉन बैंकिंग वक्त में कैश डिपॉजिट चार्ज 50 रुपए होगा।

दबाव में ICICI बैंक के शेयर

इस खबर के चलते आज ये शेयर दबाव में दिख रहा है। फिलहाल ये शेयर 3.90 रुपए यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 1432 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,434.10 रुपए और दिन का लो 1,420.40 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.25 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 0.65 फीसदी बढ़ा है। जबकि 1 साल में इसमें 22.22 फीसदी और 3 साल में 66.64 फीसदी की तेजी आई है।

Read More at hindi.moneycontrol.com