हार्दिक पंड्या की एशिया कप 2025 से छुट्टी, इस फ्लॉप खिलाड़ी को गंभीर देंगे मौका

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में खिलाड़ी को लगातार मौके मिल रहे हैं। बीसीसीआई की ओर से एशिया कप 2025 की स्क्वाड का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है। लेकिन इस बार भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर रख सकते हैं।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम के लगातार सपोर्ट किया है। वो न सिर्फ टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि अहम मौके पर रन बनाने से लेकर विकेट भी निकाले हैं। लेकिन अब गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को एशिया कप की टीम से बाहर रखने का फैसला कर सकते हैं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है। हेड कोच गंभीर के इस अहम फैसले के पीछे की वजह क्या हो सकती है? जानिए…

Hardik Pandya हो सकते हैं एशिया कप से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल एशिया कप के साथ ही कई अहम सीरीज भी खेलनी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज भी शामिल हैं। वहीं, अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप भी खेला है। जिसके चलते ये आगामी सीरीज और भी ज्यादा अहम है।

इसलिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस और आगामी सीरीज को देखते हुए ऑलराउंडर को एशिया कप 2025 की टीम से बाहर रखने का फैसला कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या के साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी टीम से बाहर रखने का दावा पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: BCCI ने किया एशिया कप 2025 के लिए उपकप्तान का ऐलान, गंभीर के खास को मिली ज़िम्मेदारी

इस खिलाड़ी को मिलेगी Hardik Pandya की जगह

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बाहर करने के बाद कोच गौतम गंभीर 23 साल के साईं सुदर्शन को टीम में स्थान दे सकते हैं। साईं ने इस आईपीएल सीजन में काफी प्रभावित किया है। वो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इसी के चलते बल्लेबाज को इंग्लैंड में खेलने का मौका दिया गया। लेकिन वो वहां पर असफल रहे।

लेकिन एशिया कप टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाना है, इसलिए बल्लेबाज को एशिया कप में मौका मिल सकता है। साईं ने इस सीजन 15 टी-20 आईपीएल मैचों में 759 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और 6 अर्ध-शतक भी शामिल थे। उन्हेंं टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही टी-20 खेलने का अवसर मिला है। अब गौतम गंभीर खिलाड़ी को एशिया कप में अहम जिम्मेदारी दे सकते हैं।

9 सिंतबर से शुरू होगा एशिया कप

तमाम अटकलों के बाद अब टूर्नामेंट का यूएई में आयोजित होना तय है। इस एशियन इवेंट में भारतीय टीम के अपना पहला मैच 10 सिंतबर को यूएई के साथ में खेलना है। इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया को हाई वोल्टेज मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है। इस मुकाबले पर सभी की नजर है।

वहीं, लीग स्टेज में टीम का आखिरी मैच ओमान के साथ खेला जाना है। भारतीय टीम ने पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से भारतीय टीम इस इवेंट में जीत की दावेदारी पेश कर रही है। खास बात ये है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।

Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…

रीड मोर

Read More at hindi.cricketaddictor.com