UP Weather: यूपी में क्या धीमी पड़ी बारिश की रफ्तार? आज इन जिलों में अलर्ट जारी, जानें- अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बीते कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज (11 अगस्त) भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बुधवार से मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगा और दोनों संभागों में फिर से झमाझम बारिश होगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. हालांकि, इस दौरान किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 

इस दिन से फिर सक्रिय हो रहा मानसून

बुधवार 13 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. इस दौरान पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. 14 और 15 अगस्त को दोनों संभागों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. 

आज इन जिलों में बारिश का अनुमान

यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में आज कुछ स्थानों पर बारिश होगी. 

इसके साथ ही महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या और गोंडा व आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है. हालांकि, कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है. 

अगले 24 घंटों में बढ़ेगी गर्मी

प्रदेश के बाकी हिस्सों में एक या दो जगहों पर आज गरज-चमक के साथ बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग की ओर से यहां वज्रपात या किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.

बारिश कम होने की वजह से अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद किसी तरह बदलाव नहीं होगा. 

यूपी विधानसभा मानसून सत्र में हंगामे के आसार, विपक्ष ने एक दिन पहले ही दिखाए तेवर

Read More at www.abplive.com