Asim Munir: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान अपनी हार को छुपाने के लिए नए-नए बयान दे रहा है। जीत दिखाने के लिए कभी पड़ोसी देश ने असीम मुनीर को तुरंत सेनाध्यक्ष बना दिया गया। वह इस फैसले से ये बताने की कोशिश कर रहा है कि भारत के खिलाफ हमें कामयाबी मिली है। हालांकि, हर बार पाकिस्तान अपने ही किए में फंस जाता है। हाल ही में असीम मुनीर अमेरिका पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने संबोधन में भारत का मजाक उड़ाने की नाकाम कोशिश की। उन्होंने भारत की तुलना मर्सिडीज से और पाकिस्तान की तुलना डंप ट्रक से कर दी। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
क्या बोलकर फंस गए मुनीर?
जनरल असीम मुनीर फ्लोरिडा के टैम्पा में एक पाकिस्तानी सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने पाकिस्तान की बढ़ाई करने के लिए भारत की तुलना मर्सिडीज से कर दी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर ने कहा कि ‘भारत के हाईवे पर चमकती हुई मर्सिडीज चल रही हैं। वहीं, पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रक है।’ उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि ‘अगर ट्रक कार से टकरा जाता है, तो इसमें ज्यादा नुकसान किसका है?
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक और तख्तापलट की तैयारी, जरदारी को हटाकर मुनीर बन सकते हैं राष्ट्रपति
असीम मुनीर ने भारत पाकिस्तान के संघर्ष में जीत को लेकर कहा कि ‘अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि आप हारे हैं या जीते हैं, तो उनका कहना होगा कि हमारा चीफ फील्ड मार्शल बन गया है, हम जीते होंगे, इसीलिए वह फील्ड मार्शल बना है।’
सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मुनीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स मुनीर की फोटो और उनकी कही बातों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान का फील्ड मार्शल अपने ही देश की बेइज्जती करा रहा है। कोई कैसे ऐसा कर सकता है। यूजर्स असीम मुनीर को एक असफल सेनाध्यक्ष बता रहे हैं। असीम
ये भी पढ़ें: ‘मुझे कोई नुकसान हुआ तो आर्मी चीफ मुनीर होंगे जिम्मेदार’, इमरान खान ने जेल से किया बड़ा दावा
Read More at hindi.news24online.com