रामदास अठावले ने पीएम मोदी से की महाराष्ट्र बीजेपी की शिकायत? कहा- ‘हमारी नाराजगी…’

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले ने शनिवार (9 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इस बातचीत में महाराष्ट्र बीजेपी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अठावले ने कहा कि कल मैंने पीएम मोदी से करीब 10 मिनट तक बात की. मैंने उनसे महाराष्ट्र के हालात पर अपनी बात रखी.

अठावले ने साफ कहा, “महाराष्ट्र में आरपीआई को न तो कोई मंत्री पद मिला और न ही सत्ता में कोई खास भूमिका. महाराष्ट्र में हमारा एक मंत्री होना चाहिए था, लेकिन वहां की बीजेपी इकाई ने हमें यह नहीं दिया. इसके कारण हमारे समाज में नाराजगी है.”

 

फडणवीस से भी हो चुकी है बात

अठावले ने बताया कि इस मुद्दे पर उनकी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पहले भी चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा, “फडणवीस साहब से हमारी पहले बात हुई थी कि लोकल बॉडीज में आरपीआई को जिला परिषद, पंचायत समिति, महानगरपालिका और नगरपालिका में सीटें मिलें.”

अठावले ने जोर देकर कहा कि आरपीआई भी महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं. उन्होंने कहा, “आरपीआई भी महायुति में है और उसे भी बराबरी का हिस्सा मिलना चाहिए.”

महामंडल में चेयरमैन और सदस्यता की मांग

अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को बनने वाले महामंडलों में भी उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. उन्होंने मांग रखी कि दो महामंडलों के चेयरमैन हमें मिलने चाहिए और लगभग 60-70 महामंडल के सदस्य भी हमें मिलें.’

‘मंत्रियों और नेताओं से जारी है संपर्क’

अठावले ने बताया कि वह महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटील और रविंद्र चव्हाण से भी लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, “एक दिन हमारी रविंद्र चव्हाण से अपॉइंटमेंट थी, लेकिन अचानक दिल्ली जाना पड़ गया. अब हमारी पार्टी का शिष्टमंडल उनसे बात करेगा और आरपीआई के लिए सीटों की मांग करेगा.”

Read More at www.abplive.com