Share Market: शेयर मार्केट में हाल ही में एंट्री लेने वाली नेशनल सिक्युरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को बंपर मुनाफा हुआ है. इस पीएसयू बैंक को रिकॉर्ड 650 गुना का रिटर्न मिला है. 6 अगस्त को शेयर मार्केट में NSDL की लिस्टिंग आईपीओ इश्यू प्राइस से 800 रुपए से 10 फीसदी ऊपर 880 रुपए प्रति शेयर तक हुई थी. लिस्टिंग के बाद एनएसडीएल के शेयर की कीमत में तीन सत्रों में 62.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और इसकी कीमत 1,300.30 रुपए पर पहुंच गई है. इस तेजी के साथ एनएसडीएल में एसबीआई की 3 प्रतिशत हिस्सेदारी की वैल्यू 780 करोड़ रुपए हो गई है.
1.20 करोड़ रुपए में खरीदे 60 लाख स्टॉक्स
NSDL की स्थापना साल 1996 में हुई थी. SBI इसके शुरुआती निवेशकों में से एक था. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने 2 रुपए प्रति शेयर की दर पर एनएसडीएल के 60 लाख स्टॉक्स केवल 1.20 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जो कि 650 गुना के रिटर्न को दिखाता है. इसी प्रकार का मुनाफा आईडीबीआई बैंक को भी हुआ है. उसने भी 2 रुपए प्रति शेयर की दर पर एनएसडीएल के 14.99 प्रतिशत या 2.998 करोड़ शेयर 5.996 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिसकी वैल्यू आज बढ़कर 3,898.80 करोड़ रुपए हो गई है.
650 गुना रिटर्न के क्लब में शामिल
स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) भी 650 गुना रिटर्न वाले क्लब में शामिल हो गया। इसने मात्र 2.049 करोड़ रुपए में 1 करोड़ से अधिक एनएसडीएल के शेयर (5.12 प्रतिशत) खरीदे थे. एसयूयूटीआई के निवेश का मूल्य अब 1,332.68 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा, अन्य सरकारी और निजी कंपनियों, जिन्होंने शुरुआत में एनएसडीएल में निवेश किया था, उन्हें बंपर मुनाफा हुआ है.
15 फीसदी की हिस्सेदारी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 12.28 रुपए प्रति शेयर की दर पर 36.84 करोड़ रुपए में एनएसडीएल के 2.99 करोड़ शेयर या 15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। अब उन शेयरों का मूल्य 3,900.90 करोड़ रुपए हो गया है और एक्चेंज को 105 गुना का रिटर्न मिला है. HDFC बैंक ने एनएसडीएल में 108.29 रुपए प्रति शेयर की दर पर 1.38 करोड़ शेयर या 6.95 प्रतिशत खरीदा था और निजी बैंक ने 150.54 करोड़ रुपए खर्च किए थे, जो अब बढ़कर 1,657.54 करोड़ रुपए में बदल गया है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एनएसडीएल में 5.20 रुपए प्रति शेयर की दर पर 51.25 लाख शेयर या 2.56 प्रतिशत शेयर 2.665 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिनकी कीमत अब बढ़कर 666.90 करोड़ रुपए हो गई, जो 249 गुना के रिटर्न को दिखाता है.
Read More at www.zeebiz.com