रक्षाबंधन को भाई-बहन के प्यार का त्योहार कहा जाता है. लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी भी एक्ट्रेसेस हैं. जिनका कोई भाई नहीं हैं. ऐसे में हर साल वो अपनी बहनों से राखी बंधवाती हैं और उनकी रक्षा का वचन भी देती हैं. इस लिस्ट में कृति सेनन से लेकर भूमि पेडनकर तक का नाम शामिल है. देखिए इनके सेलिब्रेशन की तस्वीरें….
भूमि ने बहन से बंधवाई राखी
भूमि पेडनकर ने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग त्योहार मनाती दिखी. उन्होंने अपनी बहन समीक्षा से राखी भी बंधवाई. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘क्षाबंधन की शुभकामनाएं..’ तस्वीरों में एक्ट्रेस की अपनी बहन के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
शिल्पा ने बहन शमिता पर लुटाया प्यार
वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ कई तस्वीरें शेयर की और फैंस को रक्षाबंधन की बधाई दी. हर साल शिल्पा अपनी बहन से राखी बंधवाती हैं. वहीं इस बार दोनों ने ग्लैमरस लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि, ‘टुनकी-मुनकी सिस्टर एक्ट..हैप्पी रक्षाबंधन शभी को..’
कृति-नुपूर ने वीडियो कॉल पर मनाया त्योहार
कृति सेनन की बहन नुपूर ने भी रक्षाबंधन पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में दोनों कुछ दिन पहले जो वेकेशन पर गई थी. इसकी मस्ती नुपूर ने दिखाई. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘मेरी सबसे मज़बूत रक्षक और सबसे अच्छी दोस्त को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं..सालों से एक-दूसरे को राखी बांधते आ रहे हैं क्योंकि हमारी राखी दोगुने प्यार, दोगुनी सुरक्षा और बिना किसी लैंगिक भेदभाव के साथ आती है..’
दरअसल दोनों बहने इस बार राखी पर दूर हैं. इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए राखी का त्योहार मनाया. इसकी झलक कृति ने इंस्टा की स्टोरी पर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों बहने अपने हाथ पर राखी बांधकर एक-दूसरे को दिखा रही हैं.
ये भी पढ़ें –
सलमान खान ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया रक्षाबंधन का त्योहार, बहन अलवीरा के घर पहुंचा पूरा खानदान
Read More at www.abplive.com