Lindsey Graham: दक्षिण कैरोलिना में रिइलेक्शन होने जा रहे हैं। इसको लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा को सीनेटर लिंडसे ग्राहम संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान उनके पास डोनाल्ड ट्रंप का फोन आता है। ग्राहम ने इस दौरान अपना फोन स्पीकर पर रखा था। राष्ट्रपति ने कहा कि ‘यह वही इंसान है, जो किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर मेरे पास मौजूद रहते हैं।’ ट्रंप ने उन्हें अपना दोस्त बताते हुए कहा कि ‘ये बहुत अच्छा करने वाले हैं।’ लिंडसे ग्राहम आखिर कौन हैं, जिन पर ट्रंप इतना भरोसा जताते दिख रहे हैं?
कौन हैं सीनेटर लिंडसे ग्राहम?
पिछले कुछ दिनों से ट्रंप के टैरिफ के दौरान लिंडसे ग्राहम भी काफी चर्चा में रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राहम पूर्व अमेरिकी वायु सेना के अधिकारी हैं और दक्षिण कैरोलिना से रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ सीनेटर भी हैं। साथ में वह एक राजनेता और वकील भी हैं। उनको अक्सर विदेश पॉलिसी और नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दों पर बात करने के लिए जाना जाता है। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबियों में से एक हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं टैमी ब्रूस? ट्रंप ने UN में अमेरिकी उप प्रतिनिधि पद पर किया नामित; पहले भी निभा चुकी हैं अहम जिम्मेरदारी
Thank you for your surprise call, Mr. President!
With your support, I’ll keep delivering the America First agenda to the great people of South Carolina.
I’m glad to have been part of the most awesome six months in modern history led by President @realDonaldTrump. pic.twitter.com/zhJQ9JlSHp
—विज्ञापन—— Lindsey Graham (@LindseyGrahamSC) August 10, 2025
ट्रंप ने दिया अपना पूरा समर्थन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने करीबी लिंडसे ग्राहम को चुनाव के लिए समर्थन दे चुके हैं। इसके लिए ही उन्होंने सभा के बीच ग्राहम को फोन किया था। ट्रंप ने कहा कि ‘तुमने पहले भी बहुत अच्छा किया है। तुम मेरे दोस्त हो, मुझे पता है कि यह एक बड़ा इलेक्शन है, इसमें मेरा तुम्हें पूरा समर्थन है। यह एक शानदार इंसान हैं, क्योंकि जब भी मुझे जरूरत हुई ये हमेशा मेरे पास रहे हैं।’
भारत को दे चुके हैं धमकी
भारत-रूस के तेल विवाद के बीच अमेरिका ने कई बार भारत को चेतावनी दी। कुछ दिन पहले लिंडसे ग्राहम ने भी भारत को सीधे तौर पर धमकी दी थी कि अगर वह रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा तो भारत की अर्थव्यवस्था को अमेरिका तबाह कर देगा। उन्होंने कहा था कि ट्रंप रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अमेरिका का कहना है कि वह यह सब रूस और यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए कर रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘रूस को किसी भी हालत में नहीं देंगे अपनी जमीन’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया ट्रंप को झटका
Read More at hindi.news24online.com