भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आ रही थीं. जनाई की बर्थडे पार्टी में सिराज की मौजूदगी और तस्वीरों ने डेटिंग रूमर्स को हवा दी. वहीं दोनों को कई बार एक-दूसरे के लिए पोस्ट करते भी देखा गया. हालांकि अब जनाई ने मोहम्मद सिराज संग अपने रिश्ते का असल सच बता दिया है.
जनाई भोसले पहले कई बार जाहिर कर चुकी हैं कि वो क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को अपना भाई मानती हैं. फिर भी उनके और क्रिकेटर के अफेयर की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही थीं. ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर जनाई ने अपने और सिराज के रिश्ते का सबूत दे दिया है. उन्होंने क्रिकेटर को राखी बांधते हुए वीडियो शेयर किया है.
जनाई ने बांधी राखी तो सिराज ने दिया तोहफा
जनाई भोसले ने रक्षाबंधन पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो ग्रीन कलर का सूट पहने दिख रही हैं, वहीं उनके साथ व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहनकर बैठे मोहम्मद सिराज भी खूब जच रहे हैं. वीडियो में जनाई मोहम्मद सिराज के हाथ में राखी बांधती नजर आ रही हैं. इसके बाद क्रिकेटर जनाई को रक्षाबंधन का तोहफा भी देते दिखाई देते हैं.
‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था’
इस वीडियो के साथ जनाई ने फिल्म ‘जिगरा’ का गाना ‘तेनु संग रखना’ ऐड किया है. वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘एक हजारों में… इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था.’ इसके अलावा इस वीडियो वो जनाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया और लिखा- ‘सबसे बेस्ट भाई.’ वहीं सिराज ने भी इस खूबसूरत वीडियो को स्टोरी पर री-शेयर किया है. बता दें कि ट्रोलर्स से बचने के लिए जनाई भोसले ने वीडियो का कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है.
Read More at www.abplive.com