‘वॉर 2’ से कटेंगे होंगे कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन! CBFC ने ऋतिक रोशन की फिल्म पर लगाए ये 6 कट्स

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है. इससे पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड से करारा झटका लगा है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया है लेकिन इसके साथ ही कई सीन हटाने और कई जगह पर डायलॉग म्यूट करने की सलाह दी है. CBFC ने ‘वॉर 2’ में कुल 6 कट्स लगाते हुए फिल्म की लंबाई लगभग 7 मिनट तक कम कर दी है.

‘वॉर 2’ में हुए ये 6 बदलाव

  • बॉलीवुड हंगामा की मानें तो सेंसर बोर्ड ने ‘वॉर 2’ में ऑडियो और विज़ुअल में अहम बदलाव किए जाने का सुझाव दिया है.
  • मेकर्स को फिल्म में कुछ रेफ्रेंस को म्यूट करने के लिए कहा है.
  • फिल्म में एक ‘अश्लील’ डायलॉग को रिप्लेस किया गया.
  • ‘वॉर 2’ के एक सीन में दो सेकंड का ‘अश्लील’ एक्सप्रेशन को हटाने की भी सलाह दी गई है.
  • रिपोर्ट की मानें तो ‘वॉर 2’ के गाने ‘आवां जावां’ में कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन भी कम किए जा सकते हैं.
  • दरअसल सीबीएफसी ने फिल्म में इंटीमेट सीन्स को 50% तक कम करने का सुझाव दिया है जो कि करीब 9 सेकंड का है.

कितना है ‘वॉर 2’ का रनटाइम?

  • सेंसर बोर्ड के सुझाए गए बदलावों के बाद ‘वॉर 2’ को 6 अगस्त को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है.
  • तमाम बदलावों के बाद ‘वॉर 2’ का रनटाइम अब 171.44 मिनट, यानी 2 घंटे, 51 मिनट और 44 सेकंड रह गया है.
  • पहले फिल्म 2 घंटे, 59 मिनट और 49 सेकंड लंबी थी.

‘वॉर 2’ की रिलीज डेट
स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. ‘वॉर 2’ में विलेन अवतार निभाकर जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

‘कुली’ से टकराएगी ‘वॉर 2’
बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ का सामना रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से होगा. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में आमिर खान और श्रुति हासन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

Read More at www.abplive.com