Godrej Consumer Products के शेयर में 22% तक चढ़ने का दम! दो ब्रोकरेज से मिली Buy रेटिंग – godrej consumer products share may rise upto 22 percent motilal oswal and jefferies has given buy rating check target price

Godrej Consumer Products Stock Price: गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर में आगे 22 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 1400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 18 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं जेफरीज ने भी ‘बाय’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1425 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह मौजूदा भाव से 22 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि जेफरीज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए अर्निंग्स प्रति शेयर एस्टिमेट को 2-5% घटा दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा घटकर 452.45 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 450.69 करोड़ रुपये था।

Godrej Consumer Products का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3661.86 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जून 2024 तिमाही में यह 3331.58 करोड़ रुपये था। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर एक साल में 19 प्रतिशत लुढ़का

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर शुक्रवार, 8 अगस्त को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 1185.60 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.21 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। एक साल में कीमत 19 प्रतिशत लुढ़की है। शेयर एक सप्ताह में 6 प्रतिशत टूटा है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1541.30 रुपये है, जो 11 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 979.75 रुपये 4 मार्च 2025 को देखा गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com