दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, 1 शख्स की मौत, शीशे तोड़कर मरीजों को बचाया

दिल्ली के शाहदरा के आनंद विहार इलाके में स्थित कॉसमॉस स्पेशलिस्ट अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं. 11 लोगों को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई.

दरअसल, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के अस्पताल में ये आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर मिली, जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

 

7 घायलों को उसी अस्पताल में कराया गया भर्ती

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने बताया कि सात घायलों को आनंद विहार अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. 

Read More at www.abplive.com