सेकेंड हाफ से कंपनियों के तिमाही नतीजे होंगे बेहतर, इन सेक्टर और शेयरों में मिलेंगे निवेश के मौके – quarterly results of companies will improve from the second half investment opportunities will be available in these sectors and stocks

Market Outlook: ट्रंप टेरिर का बाजार पर क्या असर होगा और इन सेक्टर में निवेश के मौके मिलेंगे? इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अनिल राय ने कहा कि सेकेंड हाफ से कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर आने की उम्मीद है, क्योंकि फेस्टिव सीजन के शुरुआत होने के बाद हमारी कंज्मशन साइकिल फिर से बेहतर होती दिखाई देगी। जिसके कारण कई सेक्टर के नतीजों में सुधार दिखेगा और कंपनियों की रेवेन्यू में भी इजाफा नजर आएगा। ट्रंप टैरिफ के खौफ पर बात करते हुए अनिल राय ने कहा कि जिन सेक्टर पर ट्रंप ने टैरिफ लगाया है उन सेक्टर को नुकसान हो रहा लेकिन अब उन यूनिट्स को भी नुकसान हो रहा है जिन यूनिट्स पर एफडीआई आनी थी। क्योंकि भारत में टैरिफ फाइनल को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।

इन शेयरों में निवेश के मौके

अनिल राय ने आगे कहा कि डिफेंस शेयरों में लॉन्ग टर्म से निवेश किया जा सकता है। डिफेंस सेक्टर में निवेश के नए मौके मिलते नजर आएंगे। रिटेल निवेशक अपने आप को डॉमेस्टिक फोकस्ड कंपनियों में निवेश के लिए फोकस्ड करें।

एनबीएफसी सेक्टर में बुलिश नजरिया बना हुआ है। इसमे चुनिंदा स्टॉक में निवेश करें। वहीं पीएसयू बैंक शेयरों पर भी बुलिश नजरिया बना हुआ है। एसबीआई का शेयर वैल्यूएशन के लिहाज से काफी अच्छा है। बैंकिंग सेक्टर में आगे काफी अच्छे निवेश के मौके मिल सकते है।

वहीं हेल्थकेयर सेक्टर पर भी हमारा नजरिया सकारात्मक बना हुआ है। यह सेक्टर ट्रंप प्रूफ सेक्टर है। हॉस्पिटल शेयरों अपनी कैपेसिटी बढाने में लगे है। वहीं सीमेंट शेयरों में भी निवेश किया जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com