Sawan Purnima 2025: सावन में नहीं कर पाएं हैं शिव पूजा तो आज पूर्णिमा पर करें ये छोटा सा काम, सालभर भरी रहेगी तिजोरी

Sawan Purnima 2025: आज सावन का आखिरी दिन श्रावण पूर्णिमा है. कहते हैं कि जो लोगों किसी कारणवश पूरे सावन शिव का विधिवत पूजन नहीं कर पाएं हो तो सावन पूर्णिमा पर छोटे-छोटे उपाय कर महादेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. इससे सालभर भोलेनाथ का आशीर्वाद बना रहता है.

सावन पूर्णिमा भगवान विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप को समर्पित है. साथ ही आज के दिन पवित्र नदियों, सरोवरों या तीर्थस्थलों में पितरों के नाम का स्नान करने से शरीर और मन दोनों की शुद्धि होती है.

सावन पूर्णिमा पर कैसे करें महादेव को प्रसन्न

  • सावन पूर्णिमा पर भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करें और 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए जल अर्पित करें. मान्यता है इससे पूरे सावन शिव पूजा करने का फल प्राप्त हो जाता है.
  • सावन पूर्णिमा पर पितरों के नाम का दान दूसरा सबसे बड़ा पुण्य कर्म माना जाता है.इससे न सिर्फ पूर्वज बल्कि भोलेनाथ भी प्रसन्न होते हैं.  इस दिन अन्न, वस्त्र, फल, दूध, घी और सोना दान करने से कई गुना फल मिलता है. व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है
  • नौकरी या बिजनेस को लेकर कोई समस्या चल रही है, पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो सावन पूर्णिमा की शाम बेलपत्र के पेड़ के नीचे शिवालय में घी का दीपक जलाएं. रुद्राष्टकम स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है इसके प्रभाव से व्यक्ति की धन संबंधी समस्या का समाधान होता है.
  • वैवाहिक जीवन में सुख शांति भंग हो गई है या फिर विवाह में विलंब हो रहा है तो सावन पूर्णिमा के दिन एक बेलपत्र में चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें और अपनी मनोकामना कहें. कहते हैं ये उपाय दांपत्य जीवन में खुशियों की बहार लाता है साथ ही अच्छा जीवनसाथी पाने की कामना भी पूरी होती है.

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर राखी बांधने के साथ करें ये उपाय, भाई की हर बाधा का होगा नाश

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com