रेलवे ने दिया दिवाली गिफ्ट ‘राउंड ट्रिप पैकेज’, रिटर्न टिकट पर मिलेगी 20% की छूट

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब वापसी का टिकट कराने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसका सीधा फायदा दिवाली में होगा। दिवाली पर घर जाने वालों को वापसी में टिकट की समस्या रहती थी। इसके लिए रेलवे रास्ता निकाल लिया है। रेलवे ने लोगों को रिटर्न टिकट करने के लिए 20 प्रतिशत छूट देकर प्रोत्साहित किया है। रेलवे बोर्ड ने बताया कि त्योहारों के मौसम में भीड़ से बचने के लिए, टिकट बुकिंग की परेशानी से बचने के लिए ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ बनाया गया है।

ऐसे मिलेगी स्कीम की छूट

रेलवे बोर्ड के अनुसार, 20 प्रतिशत छूट का लाभ लेने के लिए यात्रियों को एक साथ ही आने-जाने का टिकट बुक करना होगा। दोनों टिकटों में यात्री की डिटेल भी एक जैसी ही होनी चाहिए। दोनों तरफ की ट्रेन एक ही क्लास और एक ही स्टेशन जोड़ी (O-D Pair) की होनी चाहिए। 20 प्रतिशत की छूट फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और सभी ट्रेनों में लागू होगी। छूट में विशेष ट्रेनें (ऑन डिमांड ट्रेनें) भी शामिल रहेंगी।

—विज्ञापन—

केवल इन दिनों के बीच मिलेगी यह सुविधा

रेलवे बोर्ड छूट की यह सुविधा केवल आगामी त्योहारों को देखते हुए दी है। इस छूट का लाभ उठाने के लिए बोर्ड ने सीमा तय की है। आने के लिए 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा का टिकट और वापसी के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच का होना चाहिए।

छूट पाने के लिए याद रखें ये शर्तें

रेलवे बोर्ड ने 20 प्रतिशत छूट देने के लिए शर्तें भी दी हैं। योजना चलने के दौरान टिकट कैंसल करने पर रिफंड नहीं मिलेगा। साथ ही कौन टिकट में कोई सुधार भी नहीं होगा। अतिरिक्त छूट के लिए वापसी यात्रा बुकिंग के दौरान कोई छूट, रेल यात्रा कूपन, वाउचर आधारित बुकिंग, पास या PTO आदि स्वीकार्य नहीं होंगे। दोनों तरफ का टिकट एक ही माध्यम से बुक होना चाहिए। इंटरनेट (ऑनलाइन) बुकिंग या आरक्षण कार्यालयों में काउंटर बुकिंग। पीएनआर का चार्ट बनते समय कोई एक्सट्रा चार्ज लेता है तो फीस नहीं ली जाएगी।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com