Helios MF buying-selling stocks: समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले महीने स्टॉक्स की जमकर खरीदारी की। इसके चलते फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग जून में 1.29% से घटकर 0.82% पर आ गई। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब ₹3,470.46 करोड़ है। फंड में सबसे बड़ी होल्डिंग अभी भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बनी हुई है जिसके ₹237.46 करोड़ के 11.77 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 6.41% हिस्सेदारी है। एचडीएफसी बैंक के अलावा फंड के पांच होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एटर्नल (Eternal), वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) , और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) हैं।
ये नए स्टॉक्स हुए पोर्टफोलियो में शामिल
फंड में अब ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के ₹54.97 करोड़ के 133.08 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 1.48% हिस्सेदारी है।
फंड में अब ओसवाल पम्प्स के ₹37.68 करोड़ के 5.07 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 1.02% हिस्सेदारी है।
फंड के पास ट्रैवल फूड सर्विसेज के 3.19 लाख शेयर हैं जिसकी वैल्यू ₹33.35 करोड़ है और एयूएम में हिस्सेदारी 0.90% है।
फंड में अब आधार हाउसिंग फाइनेंस के ₹27.17 करोड़ के 5.36 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 0.73% हिस्सेदारी है।
India Shelter Finance Corporation
फंड ने इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन के 1.87 लाख शेयर खरीदे हैं जिसकी वैल्यू ₹17.17 करोड़ है और एयूएम में 0.46% हिस्सेदारी है।
जुलाई में फंड ने एनबीसीसी के 8.01 लाख शेयर खरीदे। इन शेयरों की वैल्यू ₹34.95 करोड़ है जो कंपनी की 0.94% हिस्सेदारी के बराबर है।
इन शेयरों का बढ़ा वजन
फंड ने आईसीआईसीआई बैंक के 5.3 हजार शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 12.56 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹186.08 करोड़ है और एयूएम में 5.02% हिस्सेदारी है।
जुलाई में फंड ने एटर्नल के 9.21 लाख शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 52.78 लाख शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹162.46 करोड़ है जो कंपनी की 4.38% हिस्सेदारी के बराबर है।
फंड ने कोटक महिंद्रा बैंक के 3.8 हजार शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 5.55 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹84.30 करोड़ है और एयूएम में 2.28% हिस्सेदारी है।
Motilal Oswal Financial Services
जुलाई में फंड ने मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के 1.12 लाख शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 12.89 लाख शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹81.53 करोड़ है जो कंपनी की 2.20% हिस्सेदारी के बराबर है।
फंड ने सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी के 2.13 लाख शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 22.61 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹70.76 करोड़ है और एयूएम में 1.91% हिस्सेदारी है।
जुलाई में फंड ने द फीनिक्स मिल्स के 1.23 लाख शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 8.89 लाख शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹38.80 करोड़ है जो कंपनी की 1.05% हिस्सेदारी के बराबर है।
फंड ने गोकलदास एक्सपोर्ट्स के 7.2 हजार शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 12.67 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹38.21 करोड़ है और एयूएम में 1.03% हिस्सेदारी है।
फंड ने स्विगी के 4.58 लाख शेयर और खरीदे हैं जिसके बाद पोर्टफोलियो में इसके 44.58 लाख शेयर हो गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹37.14 करोड़ है और एयूएम में 1.00% हिस्सेदारी है।
Honeywell Automation India
जुलाई में फंड ने हनीवेल ऑटोमेशन के 3 हजार शेयर खरीदे और अब इसके पास कंपनी के 16 हजार शेयर हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹34.01 करोड़ है जो कंपनी की 0.92% हिस्सेदारी के बराबर है।
इन शेयरों का घटा वजन
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के 3.10 लाख शेयर फंड ने जुलाई में बेच दिए जिसके बाद अब फंड के पास इसके 23.51 लाख शेयर रह गए हैं। इन शेयरों की वैल्यू ₹78.92 करोड़ है और इसकी एयूएम में 2.13% हिस्सेदारी है।
जुलाई महीने में फंड ने एसबीआई के 2.8 हजार शेयर कम किए और अब पोर्टफोलियो में 12.43 लाख शेयर रह गए हैं जिनकी वैल्यू ₹74.84 करोड़ है और एयूएम में 2.02% हिस्सेदारी है।
डीएलएफ के 6 हजार शेयर पिछले महीने जुलाई में फंड ने बेचे हैं। इस बिक्री के बाद फंड के पास डीएलएफ के 11.88 लाख शेयर रह गए हैं जिसकी वैल्यू ₹74.81 करोड़ है यानी एयूएम में हिस्सेदारी 2.02% रह गई है।
5 साल में 12400% का रिटर्न, अब हर 1 शेयर पर 8 नए शेयर मिलेंगे फ्री
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com