Raksha Bandhan 2025 Rakhi Gift: रक्षाबंधन पर भूलकर भी न दें ये 3 गिफ्ट! जानें अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय

Rakhsa Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधेगी. बदले में भाई बहनों को उपहार भेंट करेगा.

हालांकि इस रक्षाबंधन भूलकर भी अपनी बहन या भाई को तीन तरह की वस्तुएं भेंट नहीं करें. आइए जानते हैं ज्योतिषीय नजरिए से इसके पीछे का महत्व क्या है?

रक्षाबंधन पर घड़ी भेंट करने से बचें
रक्षाबंधन पर ज्यादातर भाई-बहन एक दूसरे को महंगी और लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को समय का नियंता माना जाता है.

इसलिए इसे उपहार में देने का मतलब होता है कि शनि का प्रभाव सीधे किसी और के जीवन में हस्तांतरित हो गया है. इसलिए घड़ी को उपहार में देना अशुभ होता है. 

परफ्यूम भेंट करना भी अशुभ
रक्षाबंधन पर भूलकर भी परफ्यूम गिफ्ट नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी हम किसी को परफ्यूम गिफ्ट करते हैं तो कुछ समय बाद उसकी खुशबू खत्म या खराब हो जाती है.

ज्योतिष शास्त्र में परफ्यूम का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र जीवन में प्रेम, वैभव, सौंदर्य और भोग-विलास का कारक माना जाता है. गिफ्ट में परफ्यूम देने से आपका शुक्र सामने वाले के जीवन में स्थानांतरित हो जाता है, जिससे आपके जीवन में वैभव, आकर्षण और रिश्ते पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. 

जूते गिफ्ट करना भी अशुभ
रक्षाबंधन के मौके पर जूते गिफ्ट करना भी अशुभ माना जाता है. दरअसल ज्योतिष शास्त्र में ये शनि का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में शनि खराब है और आप किसी को जूते भेंट कर रहे हैं तो आपका खराब शनि उपहार प्राप्तकर्ता के जीवन में स्थानांतरित हो जाता है. 

इस रक्षाबंधन क्या भेंट करना शुभ रहेगा?

  • चांदी का सिक्का, पायल या ब्रेसलेट गिफ्ट करना शुभ रहेगा.
  • पीले रंग का कपड़ा या पर्स
  • आध्यात्मिक पुस्तक, प्रेरणादायक बायोग्राफी
  • सोने की अंगूठी या आभूषण
  • जन्म कुंडली के मुताबिक शुभ रत्न

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com