
14 अक्टूबर 1995 को माया नगरी में वेदिका का जन्म हुआ. बचपन से ही उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस का शौक था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज मुंबई से ही की और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव चीजों में भी खूब एक्टिव रहीं.

रित्विज के गाने लिगी के म्यूजिक वीडियो में काम करने के बाद से उनकी किस्मत चमकी. वीडियो में उनके स्टाइल और डांसिंग से लोग काफी प्रभावित हुए. देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

इसके बाद वेदिका ने बॉलीवुड में एंट्री मारी फिल्म ऑपरेशन रोमियो के साथ, जो एक इंटेंस थ्रिलर फिल्म थी. लीड रोल मे उनकी धांसू एक्टिंग को ऑडियंस ने काफी पसंद किया.

क्लासिकल से कंटेम्परेरी डांस तक उन्हें सारे डांस का शौक है. वेदिका एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं. फिल्मों से पहले वो कई फैशन ब्रांड्स और ऐड्स में भी नजर आईं. मॉडलिंग के दिनों में उन्होंने अच्छे खासे फैंस बना लिए थे.

इंस्टाग्राम पर वेदिका काफी एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम को उन्होंने काफी एस्थेटिक रखा है. उनके पोस्ट्स में उनके फैशन सेंस और नैचुरल वाइब देखने को मिलती है. लोग उन्हें फ्रेश फेस और नेचुरल ब्यूटी कहकर पहचानते हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. फिलहाल वो कुछ नए बॉलीवुड और ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. वेदिका का मानना है क्वालिटी काम करना और धीरे-धीरे एक मजबूत करियर बनाना.

वेदिका की फिल्म निशांची 19 सितंबर को रिलीज हो रही है. शिवसेना के प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के पोते निहार ठाकरे के अपोजिट नजर आएंगी. यह फिल्म एक रोमांटिक और एक्शन ड्रामा है, जिसमें वेदिका का किरदार काफी स्ट्रांग और इमोशनल है.
Published at : 08 Aug 2025 07:58 PM (IST)
Tags :
Vedika Pinto Liggi
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com