बिहार में एक पुजारी ने क्यों कर दी दूसरे पुजारी की हत्या? रोहतास की घटना, जानें पूरा मामला

रोहतास के डेहरी ऑन सोन में एक आश्रम के दो पुजारियों में शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) की सुबह विवाद इतना बढ़ा कि एक की जान चली गई. पुजारी का नाम महंत श्याम नारायण स्वामी था. उम्र 55 साल के आसपास होगी. घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित विजय राघव आश्रम की बताई जाती है.

किस बात को लेकर हुआ विवाद?

बताया जाता है कि विजय राघव आश्रम के दो पुजारियों के बीच शुक्रवार की सुबह पैसों के लेनदेन एवं छुट्टी देने को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान महंत सुभाष स्वामी ने आवेश में आकर किसी चीज से महंत श्याम नारायण स्वामी के सिर पर हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गए. 

विवाद की सूचना पर पहुंचे आश्रम के अन्य सदस्यों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान घायल पुजारी की मौत हो गई. महंत श्याम नारायण स्वामी मूल रूप से बक्सर के रहने वाले थे, लेकिन बचपन से यहीं रह गए और ब्रह्मचर्य हो गए.

घटना के बाद आरोपी महंत मौके से हुआ फरार 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महंत सुभाष स्वामी मौके से फरार हो गया. आरोपी सुभाष पुजारी दो महीने से आश्रम में रह रहा था और महंत से 25 हजार रुपये एडवांस लेकर वो छुट्टी पर गया था. छुट्टी से वापस आने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद यह सब कुछ हुआ है. इस घटना के बाद आश्रम में हड़कंप मच गया.

आरोपी महंत की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

मामले में जानकारी देते हुए डेहरी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आश्रम में मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ चल रही है. आरोपी महंत की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार: कटिहार में बाप-बेटे को सोए अवस्था में पेट्रोल छिड़क कर जलाया, पुत्र की मौत, पिता भर्ती

Read More at www.abplive.com