Government Approves Rs 304 crore for R&D in 5G and 6G Technologies

पिछले कुछ वर्षों में भारत के टेलीकॉम सेक्टर ने तेजी से प्रगति की है। देश के 5G नेटवर्क का दायरा तेजी से बढ़ा है। केंद्र सरकार ने 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) के साथ ही स्टार्टअप्स और MSME के बीच कोलेब्रेशन बढ़ाने के लिए लगभग तीन वर्ष पहले टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डिवेलपमेंट फंड (TTDF) स्कीम लॉन्च की थी। 

मिनिस्टर ऑफ स्टेट ऑफ कम्युनिकेशंस, Pemmasani Chandra Sekhar ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि TTDF स्कीम के तहत 5G और 6G टेक्नोलॉजी में R&D और इनोवेशन के लिए 304 करोड़ रुपये के फंड का अप्रूवल दिया गया है। इस स्कीम के तहत मंजूर किए गए R&D से जुड़े प्रोजेक्ट्स की अवधि एक से पांच वर्षों की है। ये प्रोजेक्ट्स डिवेलपमेंट के शुरुआती चरण में हैं। TTDF स्कीम में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के साथ ही MSME और स्टार्टअप्स से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स को वित्तीय सहायता दी जा रही है। 

इसके साथ ही चंद्रशेखर ने बताया कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने किसी मोबाइल नंबर के फाइनेंशियल फ्रॉड के मध्यम, अधिक या बहुत अधिक रिस्क से जुड़े होने को तय करने वाला जोखिम के आधार वाला फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर (FRI) डिवेलप किया है। इससे बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे स्टेकहोल्डर्स किसी मोबाइल नंबर के अधिक जोखिम से जुड़े होने पर कस्टमर्स की सुरक्षा के लिए उपाय कर सकते हैं। डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (DIP) के जरिए FRI को स्टेकहोल्डर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों और पेमेंट सर्विस ऑपरेटर्स (PSO) को उनके सिस्टम्स के साथ FRI के इंटीग्रेशन के लिए एडवाइजरी जारी की है। DIP पर जमा की गई एक्शन टेकन रिपोर्ट्स (ATR) के आधार पर 34 बैंकों, वित्तीय संस्थानों और UPI सर्विस प्रोवाइडर्स ने 10.02 लाख बैंक एकाउंट्स, पेमेंट्स वॉलेट्स को फ्रीज किया है। इसके अलावा 3.05 लाख बैंक एकाउंट्स और पेमेंट वॉलेट्स पर डेबिट और क्रेडिट को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं। बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel ने हाल ही में बताया था उसने एडवांस्ड फ्रॉड-डिटेक्शन सिस्टम को लॉन्च करने के बाद 1.80 लाख जाली लिंक्स को ब्लॉक किया है। कंपनी ने बताया था कि इन लिंक्स को ब्लॉक कर लगभग 30 लाख यूजर्स को फ्रॉड से सुरक्षित किया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Digital, Transactions, UPI, Demand, Market, Technology, 4G, Mobiles, 5G, Customers, Spam, Government, Fraud, Customer, Funding

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com