Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (8 अगस्त) को शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेज मुनाफावसूली दिखाई दी. सेंसेक्स, निफ्टी में 1-1 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई.
सुबह कमजोर शुरुआत के बाद बाजार और फिसल गए. सेंसेक्स 570 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी करीब 200 अंक कमजोर था. निफ्टी पर मीडिया और ऑयल एंड गैस इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. रियल्टी, मेटल, आईटी जैसे इंडेक्सेस में सबसे ज्यादा गिरावट थी.
अनिल सिंघवी की बाजार की चाल पर राय
सुस्त शुरुआत के बाद गिरावट क्यों?
– FIIs की लगातार बिकवाली से दबाव
– ट्रंप ने भारत से बातचीत शुरू करने से पहले रूस से तेल खरीदारी बंद करने की रखी शर्त
– ब्राजील, रूस और अब चीन का भारत के साथ आना दे रहा है तनाव बढ़ने के संकेत
– इसलिए वीकेंड से पहले बाजार हैं नर्वस
– रिटेल निवेशकों का खरीदारी का मन नहीं
– घरेलू फंड्स भी बड़े और लिक्विड शेयर ही खरीद रहे हैं
– इसीलिए मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेज गिरावट
निफ्टी 24450 को बचा पाएगा?
– 24450 से कल के low 24350 के बीच है आखिरी सपोर्ट
– बैंक निफ्टी 54950-55000 के पास है आखिरी सपोर्ट
– निफ्टी 24350, बैंक निफ्टी 54950 के नीचे बंद होने पर अगले हफ्ते भी गिरावट बढ़ने का खतरा
– रिकवरी में निफ्टी 24675, बैंक निफ्टी 55650 पार करना जरूरी
रिकवरी की उम्मीद रखें या नहीं?
– वैसे तो बाजार हैं oversold और बड़े सपोर्ट लेवल के पास भी
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन भी सिर्फ 8.5% पर
– रिकवरी की उम्मीद रखने में हर्ज नहीं
– कमजोर सेंटिमेंट वाला बाजार है
– लेवल्स को strictly follow करें
– याद रहे पहली रिकवरी में फिर से बिकवाली आती ही है, ठीक कल की तरह
– आखिरी घंटे में कोई भी रिकवरी मिले तो पोजीशन करें हल्की
क्या बैंक निफ्टी 55000 होल्ड कर पाएगा?
– उम्मीद तो है, मजबूत सपोर्ट के पास भी
– आज की क्लोजिंग Make or Break वाली
– SBI के नतीजे हैं उम्मीद के मुताबिक ही
– बैंक निफ्टी बढ़े ना बढ़े, SBI के रिजल्ट की वजह से गिरेगा नहीं
Cummins
अच्छे नतीजों के बाद Stock में तगड़ी तेजी
आज Result Review में दी थी खरीदारी की राय
BPCL
LPG सब्सिडी मिलने की उम्मीद, कच्चे तेल में गिरावट से शेयर में अच्छी खरीदारी
Kalyan Jewellers
मैनेंजमेंट की कमजोर कमेंट्री के बाद शेयर टूटा
ओपनिंग में ऑटो और एमएमसीजी शेयरों में खरीदारी हो रही थी. वहीं, फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी. निफ्टी पर Hero MotoCorp, Titan, Bajaj Finance, NTPC, Tata Motors, Bajaj Finserv में सबसे ज्यादा तेजी थी. वहीं, Bharti Airtel, Infosys, BEL, Eternal, Axis Bank में गिरावट दर्ज हो रही थी.
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 185 अंक गिरकर 80,478 पर खुला था. निफ्टी 52 अंक गिरकर 24,544 पर खुला था. बैंक निफ्टी 88 अंक नीचे 55,609 पर खुला था और रुपया 14 पैसे मजबूत 87.56/$ पर खुला था.
सुबह गिफ्ट निफ्टी 32 अंक गिरा हुआ था. हालांकि, कल बाजार क्लोजिंग के साथ निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखा रहे थे. ऐसे में देखना होगा कि आज का रुख कैसा रहता है. कल अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. डाओ जोंस 530 अंक की ऊंचाई से फिसलकर 225 अंक नीचे बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में करीब 75 अंकों की तेजी दर्ज की गई. GIFT निफ्टी 24,650 के पास सपाट नजर आया, वहीं डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की मजबूती रही और जापान का निक्केई 800 अंकों की तेज छलांग के साथ ऊपर आया.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- ट्रंप का भारत से डील से इनकार, लूला ने की मोदी से बात
- कैबिनेट बैठक में अमेरिकी टैरिफ पर चर्चा संभव
- डाओ 224 अंक गिरा, नैस्डैक 73 अंक चढ़ा
- सोने ने $3535 के पास बनाया नया रिकॉर्ड
- कच्चा तेल 2 महीने के निचले स्तर पर $66 के पास
- नतीजे: Titan, BSE, HPCL मजबूत, NALCO, Biocon कमजोर
- निफ्टी में SBI, Tata Motors, Grasim समेत वायदा के 4 नतीजे आएंगे
- Bharti Airtel में `9300 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
ग्लोबल ट्रिगर्स कैसे हैं?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत की संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक रूस से तेल खरीदने का मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक ट्रेड डील पर कोई चर्चा नहीं होगी. इस बीच आज दोपहर एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है.
टैरिफ विवाद के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया. दोनों नेताओं के बीच ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी और हेल्थ सेक्टर में आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई.
FIIs की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार जारी है. FIIs ने चौदहवें दिन भी बिकवाली करते हुए कैश सेगमेंट में 5,000 करोड़ रुपये सहित कुल 4,900 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इसके उलट घरेलू फंड्स ने खरीदारी का सिलसिला 24वें दिन भी जारी रखा और कल लगभग 10,900 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी की.
कमोडिटी बाजार से अपडेट
घरेलू बाजार में सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए ₹1,02,155 प्रति 10 ग्राम का स्तर छुआ, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना ₹3,534 का रिकॉर्ड बना चुका है. चांदी भी लगातार छठे दिन तेज रही. दूसरी ओर कच्चा तेल फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर यानी 66 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q1 Results Updates
नतीजों की बात करें तो Titan ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. Kalyan Jewellers और Cummins का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. HPCL ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि Max Financial और Godrej Consumer के नतीजे मिले-जुले रहे. दूसरी ओर NALCO, LIC और Biocon के नतीजे कमजोर रहे हैं.
आज निफ्टी में SBI, Tata Motors और Grasim के नतीजे घोषित होंगे. इसके अलावा F&O सेगमेंट में Info Edge, Manappuram Finance, Voltas और PG Electroplast जैसी कंपनियों के नतीजों पर नजर बनी रहेगी.
कुछ बड़ी खबरें
MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. Vishal Mega Mart, Hitachi Energy, Swiggy और Waaree Energies को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, जबकि Thermax और Sona BLW को बाहर किया जाएगा. ये बदलाव 26 अगस्त से प्रभाव में आएंगे.
AU Small Finance Bank को एक बड़ी सफलता मिली है. बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से यूनिवर्सल बैंक का लाइसेंस मिला है. गौर करने वाली बात यह है कि एक दशक में यह पहली बार है जब किसी संस्थान को यूनिवर्सल बैंकिंग का लाइसेंस दिया गया है.
Read More at www.zeebiz.com