VIDEO: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह क्रिकेट का कोई मैच नहीं, बल्कि एक प्रमोशनल शूट के दौरान हुआ रोमांचक हादसा है. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बल्ले से निकला शॉट इतना जोरदार था कि कैमरामैन बाल-बाल बचा और शूटिंग क्रू के कई सदस्य जमीन पर गिर पड़े.
शूट के दौरान हुआ हादसा
यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमोशनल शूट का है जिसमें वैभव सूर्यवंशी को हेलमेट पर लगे GoPro कैमरे के साथ नेट्स में बैटिंग करनी थी. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद 5 क्रू मेंबर्स अलग-अलग एंगल से उनकी बैटिंग रिकॉर्ड कर रहे थे. जैसे ही एक गेंदबाज ने वैभव को गेंद फेंकी, वैभव ने सामने की ओर बल्ला चलाते हुए बेहद जोरदार शॉट खेला. वो शॉट इतना तेज था की गेंद बुलेट की तरह लौटी और सीधे क्रू की ओर चली गई. तेज गेंद को आता देख कुछ लोग घबराकर नीचे गिर पड़े, जबकि कैमरा मैन तो बाल-बाल बचा. इसके बाद वीडियो में वैभव को सभी से “सॉरी-सॉरी” कहते भी देखा जा सकता है.
Should we post the full video? 👀🔥 pic.twitter.com/DxIqnYu0tY
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 6, 2025
IPL 2025 में चमके वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया था. उन्होंने अपना IPL डेब्यू 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किया और शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर खाता खोला था. 28 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने तीसरे आईपीएल मैच में उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था और यूसुफ पठान का T20 में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड की सरजमी पर उन्होंने 1 शतक (143 रन) और 1 अर्धशतक (86 रन) के साथ पूरी सीरीज में कुल 355 रन बनाए थे. भारत ने वह सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी.
इंडिया U19 शेड्यूल
वैभव अब India U-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे जहां वे तीन वनडे और दो चार-दिवसीय यूथ टेस्ट खेलेंगे. जिसका शेड्यूल इस प्रकार है,
पहला वनडे – 21 सितंबर
दूसरा वनडे – 24 सितंबर
तीसरा वनडे – 26 सितंबर
ये तीनों वनडे मैच नॉर्थेम्प्टनशॉयर (Northamptonshire) में खेले जाएंगे.
पहला टेस्ट – 30 सितंबर – 3 अक्टूबर नॉर्थेम्प्टनशॉयर (Northamptonshire)
दूसरा टेस्ट – 7 – 10 अक्टूबर (Mackay)
इंडिया U-19 टीम (ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए)
कप्तान- आयुष म्हात्रे
उप कप्तान- विहान मल्होत्रा
वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान
रिजर्व खिलाड़ी- युधजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, अर्नव बुग्गा
Read More at www.abplive.com