Global Market: गिफ्ट निफ्टी में दबाव, एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार, ट्रंप-पुतिन मीटिंग की अटकलें हुई तेज – global market pressure in gift nifty ixed business in asian market speculation of trump putin meeting increased

Global Market: एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कल ऊपरी स्तरों से तेज बिकवाली दिखी। डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 500 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। हालांकि नैस्डैक बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए। डाओ दिन के हाई से 530 अंक गिरा। नैस्डेक 73 अंक चढ़कर बंद हुआ। टेक शेयरों की तेजी से नैस्डेक चढ़ा। 2 सत्रों में एप्पल का शेयर 8.5% चढ़ा। कैटरपिलर के शेयर में दबाव से डाओ गिरा। डाओ जोंस में कैटरपिलर का 6.5% वेटेज रहा। कमजोर नतीजों से कैटरपिलर का शेयर गिरा है। Q2 में कैटरपिलर का EBITDA 18% गिरा। टैरिफ के कारण कैटरपिलर का EBITDA घटा। कैटरपिलर, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है । S&P500 अप्रैल के निचले स्तरों से 30% ऊपर है। 93% लोगों को सितंबर में दरें घटने की उम्मीद है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक क्रिस्टोफर वालर दौड़ में सबसे आगे है। क्रिस्टोफर वालर

अभी फेड गवर्नर हैं । वालर ने जुलाई में दरों में कटौती की वकालत की थी। वालर, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उम्मीदवार हैं । डॉनल्ड ट्रंप ने स्टीफन मिरान को गवर्नर चुना। एड्रियाना कुग्लर की जगह मिरान को गवर्नर चुना। मिरान काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स के चेयरमैन हैं।

ट्रंप से मिलेंगे पुतिन

बैठक की संभावना पर ट्रंप ने कहा कि पुतिन से मिलने को तैयार है। पुतिन के व्यवहार से निराश हूं। वे मुझसे मिलना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा हत्याएं रोकने के लिए कुछ भी करूंगा।

बैठक पर बोला रूस

रूसी विदेश नीति में मंत्री यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों नेताओं की बैठक का वेन्यू तय है। बैठक कहां होगी इसका ऐलान बाद में करेंगे। बैठक अगले हफ्ते होने की उम्मीद है।

बैठक पर बोले पुतिन

हालांकि पुतिन ने कहा कि ये कहना कि पहले हमने पहल की सही नहीं है। दोनों देशों ने ही बैठक की इच्छा जताई थी। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति हमारे दोस्त है। UAE बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है। बैठक कहां होगी अभी तय नहीं किया गया है। जेलेंस्की से मिलने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जेलेंस्की को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। शर्तें पूरी किए बना जेलेंस्की के साथ बैठक संभव नहीं है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 54.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 41,934.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.36 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार0.03 फीसदी चढ़कर 24,010.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 24,904.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 3,644.17 के स्तर पर दिख रहा है।

Read More at hindi.moneycontrol.com