Vivo Y400 5G की सेल शुरू हो चुकी है। स्मार्टफोन को 4 अगस्त को लॉन्च किया गया था। फोन Snapdragon 4 Gen 2 पर रन करता है। इसकी एक अन्य खासियत बड़ी 6,000mAh बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है। फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। यह Sony IMX852 सेंसर है। Vivo Y400 5G को 8GB रैम और 128GB/256GB के दो कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है। उपलब्धता और ऑफर्स की जानकारी नीचे दी गई है।
Vivo Y400 5G price in India
Vivo Y400 5G के बेस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 21,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन Glam White और Olive Green कलर ऑप्शन में Vivo ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart के अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y400 5G sale offers
कुछ शुरुआती ऑफर्स भी है, जैसे SBI, DBS, IDFC FIRST, Yes Bank, BOBCARD और Federal Bank कार्ड्स पर 10% तक कैशबैक या 10 महीने तक जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, 1,499 रुपये में TWS 3e ANC बंडल डील, एक साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और Jio के 1,199 रुपये प्लान पर दो महीने का प्रीमियम OTT एक्सेस भी मिलेगा। ऑफर्स 31 अगस्त 2025 तक वैलिड हैं, जबकि एक्सटेंडेड वारंटी और बंडल ऑफर 9 अगस्त तक मान्य है।
Vivo Y400 5G specifications
Vivo Y400 5G में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और SGS Eye Protection के साथ आता है। पैनल 1800 निट्स तक की लोकल पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। ऑडियो के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कैमरा सेटअप में 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरा में Underwater Mode, AI Erase 2.0, AI Photo Enhance और Live Photo जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी 6000mAh की है, जो 90W FlashCharge और Smart Charging Engine 2.0 के साथ आती है। बायपास चार्जिंग फीचर भी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि इसके जरिए गेमिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान डिवाइस गर्म नहीं होता।
इसमें AI Transcript Assist, AI Note Assist, AI Documents, Screen Translation, Circle to Search, AI Superlink और Focus Mode जैसे प्रोडक्टिविटी टूल्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से फोन को IP68/IP69 रेटिंग मिली है जो इसे 2 मीटर पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी सुरक्षित रखती है।
Read More at hindi.gadgets360.com