Entertainment News : Raghav Juyal ने Sakshi Malik को क्यों मारा थप्पड़? ट्रोलिंग के बाद वायरल वीडियो को लेकर बताया सच

एक्टर राघव जुयाल और साक्षी मालिक का इनदिनो सोश्ल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बता दें इस वीडियो में दूसरे से झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद राघव ने गुस्से में आकर एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ देते हैं। वहीं साक्षी भी उनके बालों को खींच रही हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों की तीखी बहस देखने के बाद लोग भी उन्हें ट्रोल करने लग गए। बता दें  दोनों स्टार्स ने बाद में  क्लियर किया और बताया कि ये सिर्फ एक एक्टिंग वर्कशॉप का हिस्सा था।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, 150 से अधिक फ़िल्में करने वाले फेमस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

 दोनों में हुई तीखी बहस

सोशल मीडिया पर रेडिट ने वीडियो शेयर किया है। इसमें साक्षी मलिक और राघव जुयाल दोनों आपस में बहस कर रहे हैं। इसके बाद साक्षी गुस्से में आकर एक्टर के बाल खींचने की कोशिश करती हैं। वहां मौजूद दूसरा लड़का उन्हें साइड में ले जाने की कोशिश करता है ताकि मामला शांत हो सके। इसके बाद राघव गुस्से में साक्षी को थप्पड़ जड़ देते हैं।

राघव जुयाल ने इसे लेकर साफ बात बताया है वीडियो देखने के बाद जब यूजर्स भी परेशान हो गए और ऐसा करने के लिए उन्हें ट्रोल करने लग गए। मामला बढ़ते देख राघव जुयाल और साक्षी मलिक ने रेडिट पर उसी वीडियो को री-पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दोस्तों ये हमारे ड्रामे की स्क्रिप्ट के लिए हमारी सीन प्रैक्टिस थी। प्लीज ये न सोचें कि ये सब रियल है, सिर्फ अच्छा एक्टर बनने की एक प्रैक्टिस है।’

पढ़ें :- एक्ट्रेस ढाका से थाईलैंड के लिए हो रही थी रवाना, मर्डर केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार

साक्षी मलिक ने भी दी सफाई

साक्षी मलिक ने भी स्पष्ट करते हुए कहा, ‘फ्रेंड्स, ये हाल ही में हुई एक एक्टिंग प्रैक्टिस के सेशन से जुड़ा सीन था। किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। सिर्फ 4 एक्टर्स एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है कि आप भी समझ गए होंगे

 

 

पढ़ें :- दादाजी ने ‘सात समंदर पार’ पर किया गजब डांस, देख लोग बोले – 7 समंदर पार जाने से कोई रोक नहीं सकता

Read More at hindi.pardaphash.com