एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘नागिन 7’ (Naagin 7) को लेकर काफी बज बना हुआ है। वहीं इसे लेकर पहले न्यूज़ आई थी एक नयी अपडेट आई है की नागिन के 7वें सीजन में विवियन डीसेना वैम्पायर का रोल निभाएंगे. दरअसल विवियन डीसेना और एकता कपूर का बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विवियन ने हिंट दिया था कि वैम्पायर के रोल के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. विवियन के इस बयान के बाद फैंस ने अनुमान लगा लिया था कि एक्टर ‘नागिन 7’ शो में कहीं वैम्पायर का रोल तो नहीं निभाएंगे.. खबरों की मानें तो बिग बॉस फेम विशाल पांडे (Vishal Pandey) को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है.
पढ़ें :- Kyunki Saas bhi Kabhi bahu thi 2: टीवी पर लौटते ही तुलसी ने आडियन्स की दिलों पर किया राज, देखकर दर्शक हुए इमोशनल निकले आंसू,
‘नागिन 7’ में नजर आएगा ये एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस ओटीटी 3 फेम विशाल पांडे को एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि विशाल पांडे को सलमान खान के शो में काफी पसंद किया गया था. वहीं टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो विशाल पांडे अब ‘नागिन 7’ की कास्ट को जॉइन कर सकते हैं. खबरें हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभा सकती हैं. अब ऐसे में फैंस इस सोच में पड़ गए हैं कि कहीं विशाल पांडे प्रियंका चाहर चौधरी के अपोजिट तो नजर नहीं आएंगे.
पढ़ें :- Entertainment News: ALTT ऐप बैन होने पर एकता कपूर ने दिया रिएक्शन , ‘मेरा कोई लेना-देना नहीं… बोली डायरेक्टर
Read More at hindi.pardaphash.com